ख़ुद से शादी करने वाली लड़की गोवा में मनाएगी अपना हनीमून, बोलीं- ‘बहुत ख़ुश हूं.’

Abhay Sinha

क्षमा बिंदु (Kshama Bindu), ये नाम पिछले महीने यानि जून में काफ़ी सुर्ख़ियों में रहा था. वजह थी 24 साल की इस गुजराती लड़की का ख़ुद से ही शादी रचाना. अंग्रेज़ी में बोले तो इस लड़की ने Sologamy Marriage की थी. अब एक बार फिर क्षमा चर्चा में है. वजह है उनका अपने हनीमून के लिए अकेले गोवा जाना (Honeymoon In Goa)

indiatimes

जी हां, क्षमा ने एकदम ताबड़तोड़ हनीमून प्लान सेट कर लिया है. वो 7 अगस्त को गोवा जाएंगी. 

एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने कहा, ‘किसी भी दुल्हन की तरह मैं भी अपने हनीमून को लेकर बहुत उत्साहित हूं. मैं 7 अगस्त को गोवा के लिए निकलूंगी और वहां अपने सभी ख़ास पलों को मोबाइल फ़ोन पर रिकॉर्ड करूंगी.’

क्षम ने अपनी बकेट लिस्ट तैयार कर ली है. साथ ही, गोवा की उन जगहों को भी मार्क कर लिया है, जहां वो जाना चाहती हैं.

मैं अरामबोल बीच पर काफ़ी वक़्त बिताने वाली हूं. वहां में दूसरों की नज़रों की परवाह किए बिना आराम से बिकनी पहन सकती हूं. बीच पर कई इवेंट्स होते हैं और गोवा में ये मेरा ड्रीम डेस्टिनेशन है. 

जब क्षमा से पूछा गया कि क्या वो इस बात से परेशान नहीं है कि उनसे बिना पति के हनीमून पर आने को लेकर लोग सवाल करेंगे तो क्षमा ने कहा, ‘जब मैं हनीमून पर रहूंगी तो लोगों को पता ही चल जाएगा कि मैं शादीशुदा हूं. तो ज़ाहिर तौर पर वो मेरे पति के बारे में पूछेंगे. ऐसे में मुझे मौक़ा मिल जाएगा उन्हें Sologamy के बारे में बताने का और ये भी कि मैंने खुद से शादी क्यों की.’

शादी के बाद कैसी चल रही Kshama Bindu की लाइफ़?

Kshama Bindu ने कहा कि वो एक ख़ुशहाल जगह पर है. एक नवविवाहित की तरह हर चीज़ एन्जॉय कर रही. ‘मैं बहुत खुश हूं और शादी के बाद कपल्स की तरह ही ख़ुद की अच्छी देखभाल कर रही हूं. मेरे दोस्तों और परिवार ने बहुत सपोर्ट किया है.’

रिपोर्ट के मुताबिक, क्षमा से मिलने बहुत ज़्यादा लोग आते थे, जिसके चलते उनके पड़ोसियों को परेशानी हो रही थी. जिसके बाद क्षमा ने सुभानपुरा इलाके में अपना फ्लैट छोड़ दिया. साथ ही, उन्होंने अपनी जॉब भी छोड़ दी है. हनीमून पर भी वो अपनी सेविंग से जा रही हैं. लौटने के बाद वो मैरिज रजिस्ट्रेशन के लिए अप्लाई करेंगी.

ये भी पढ़ें: ख़ुद से शादी करने वाली पहली भारतीय लड़की, तस्वीरों में देखिए कैसे हुई ये Sologamy Marriage

क्षमा कहती हैं कि उनकी शादी की सबसे अच्छी बात ये है कि उन्हें कोई भी फ़ैसला लेते वक़्त किसी दूसरे के बारे में सोचना नहीं पड़ता. तो कुल जमा ये है कि क्षमा ने तमाम विरोध और ट्रोलिंग के बावजूद ख़ुद से शादी की और वो अब हनीमून पर भी जा रही हैं. वो अपनी लाइफ़ में ख़ुश हैं. अब जाहिर है कि हर कोई ख़ुद से शादी तो नहीं कर सकता, मगर क्षमा के नज़रिये से ख़ुद से प्यार करना तो सीख ही सकते हैं. सेल्फ़ लव भी बहुत ज़रूरी है.

आपको ये भी पसंद आएगा
मिलिए Chandrayaan-3 की टीम से, इन 7 वैज्ञानिकों पर है मिशन चंद्रयान-3 की पूरी ज़िम्मेदारी
Chandrayaan-3 Pics: 15 फ़ोटोज़ में देखिए चंद्रयान-3 को लॉन्च करने का गौरवान्वित करने वाला सफ़र
मजदूर पिता का होनहार बेटा: JEE Advance में 91% लाकर रचा इतिहास, बनेगा अपने गांव का पहला इंजीनियर
कहानी गंगा आरती करने वाले विभु उपाध्याय की जो NEET 2023 परीक्षा पास करके बटोर रहे वाहवाही
UPSC Success Story: साइकिल बनाने वाला बना IAS, संघर्ष और हौसले की मिसाल है वरुण बरनवाल की कहानी
कहानी भारत के 9वें सबसे अमीर शख़्स जय चौधरी की, जिनका बचपन तंगी में बीता पर वो डटे रहे