एक पैर के बिना जन्मा ये बच्चा बैसाखी के सहारे फ़ुटबॉल खेलता है और साइकिल भी चलाता है

Akanksha Tiwari

अगर हम कमज़ोरी को ताक़त बना लें, तो दुनिया जीत सकते हैं. चौथी कक्षा में पढ़ने वाला कुणाल श्रेष्ठ इस कथन का सबसे बड़ा उदाहरण है. ये बच्चा मणिपुर के इम्फ़ाल का रहने वाला है. आपको जानकर हैरानी होगी कि बचपन से कुणाल का एक पैर नहीं है और फिर भी आज वो अपनी क़ाबिलियत से सुर्खियों में है. 

twitter

कुणाल ने एक पैर न होने का अफ़सोस नहीं मनाया, बल्कि उसे अपनी ताक़त बनाया. आज वो बैसाखी की मदद से बाक़ी बच्चों के साथ फ़ुटबॉल भी खेलता है और एक पैर से साइकिल भी चलाता है. फ़ुटबॉल खेलते हुए कुणाल का एक वीडियो भी ख़ूब वायरल हो रहा है. जिसने ये वीडियो देखा वो मंत्रमुग्ध हो गया.

कुणाल की इस ख़ूबी के बारे में उसकी मां ने ANI से बात करते हुए कहा कि ‘मेरे बेटे का जन्म बिना अंग के हुआ था. मैंने उसे उसके बाक़ी साथियों से अलग महसूस नहीं कराया. उसने भी कभी अपने प्रदर्शन में कभी नहीं आने दी. kya likhna chah rahi ho  यहां तक कि उसने साइकिल भी ख़ुद से चलाना सीखा.’

वहीं कुणाल का कहना है कि उसे फ़ुटबॉल खेलना अच्छा लगता है. शुरूआत में उसे बैलेंस बनाने में दिक्कत होती थी. वो थोड़ा डरा भी, लेकिन आज उसमें आत्मविश्वास की कोई कमी नहीं है. 

देखा… दुनिया में कुछ भी नामुमकिन नहीं है. बस ख़ुद की शक्ति को पहचानने की देरी होती है.  

आपको ये भी पसंद आएगा
मिलिए Chandrayaan-3 की टीम से, इन 7 वैज्ञानिकों पर है मिशन चंद्रयान-3 की पूरी ज़िम्मेदारी
Chandrayaan-3 Pics: 15 फ़ोटोज़ में देखिए चंद्रयान-3 को लॉन्च करने का गौरवान्वित करने वाला सफ़र
मजदूर पिता का होनहार बेटा: JEE Advance में 91% लाकर रचा इतिहास, बनेगा अपने गांव का पहला इंजीनियर
कहानी गंगा आरती करने वाले विभु उपाध्याय की जो NEET 2023 परीक्षा पास करके बटोर रहे वाहवाही
UPSC Success Story: साइकिल बनाने वाला बना IAS, संघर्ष और हौसले की मिसाल है वरुण बरनवाल की कहानी
कहानी भारत के 9वें सबसे अमीर शख़्स जय चौधरी की, जिनका बचपन तंगी में बीता पर वो डटे रहे