एक्टिविस्ट नोदीप कौर और शिव कुमार को मिली ज़मानत, पुलिस कस्टिडी में टॉर्चर किए जाने के लगाए आरोप

J P Gupta

किसान आंदोलन का समर्थन और श्रमिकों के अधिकारों के लिए लड़ने वाली एक्टिविस्ट नोदीप कौर को चंडीगढ़ हाईकोर्ट से ज़मानत मिल गई है. उन्हें 12 जनवरी को एक कंपनी का घेराव करने के दौरान हुई झड़प के बाद गिरफ़्तार किया गया था. नोदीप ने अपनी ज़मानत याचिका में पुलिस कस्टडी में बुरी तरह टॉर्चर किए जाने के आरोप लगाए हैं. 

नोदीप कौर मज़दूर अधिकार संगठन की सदस्य हैं और पंजाब के मुक्तसर ज़िले के गियादढ़ गांव की रहने वाली है. 12 जनवरी को उन्होंने एक कंपनी का घेराव किया था, मज़दूरों के वेतन से जुड़े मुद्दे को लेकर. कुंडली औद्योगिक क्षेत्र में हुए इस विरोध प्रदर्शन में प्रदर्शनकारी और पुलिस के बीच झड़प हो गई थी.

timesofindia

इसके बाद नोदीप कौर को गिरफ़्तार कर लिया गया था. पुलिस ने उन पर  हत्या का प्रयास और जबरन वसूली के आरोप लगाए थे. सोनीपत पुलिस के अनुसार इस झड़प में एक महिला कॉन्स्टेबल समेत 7 पुलिसवाले घायल हो गए थे. नवदीप कौर ने अपनी ज़मानत याचिका में बताया कि उन्हें पुलिस कस्टडी के दौरान बुरी तरह टॉर्चर किया गया.

groundxero

नवदीप ने बताया कि सोनीपत पुलिस ने उन्हें बिना किसी महिला कॉन्स्टेबल के ही गिरफ़्तार किया. पुलिस ने उनके बाल पकड़ कर ज़मीन पर घसीटा. बुरी तरह पीटा और उनसे जबरन कोरे काग़ज पर साइन करवाए गए.

thehindu

वहीं उनके बाद गिरफ़्तार हुए दूसरे आंदोलनकारी शिव कुमार ने भी बताया कि उनके बाएं हाथ और दाहिने पैर में फ़्रैक्चर है. पुलिस कस्टिडी के दौरान उनके नाख़ून निकाले गए और अन्य प्रकार की कई चोटें भी आईं. उनके पिता ने ज़मानत के हलफ़नामे में पुलिस पर बेटे को बुरी तरह टॉर्चर किए जाने के आरोप लगाए हैं.

twocircles

ये दोनों फ़िलहाल करनाल जेल में बंद हैं. ज़मानत मिलने के बाद इनके रिहा होने का रास्ता साफ़ हो गया है. वहीं पुलिस ने इस तरह के सभी आरोपों को खारिज करते हुए उन्हें निराधार बताया है. 

आपको ये भी पसंद आएगा
मिलिए Chandrayaan-3 की टीम से, इन 7 वैज्ञानिकों पर है मिशन चंद्रयान-3 की पूरी ज़िम्मेदारी
Chandrayaan-3 Pics: 15 फ़ोटोज़ में देखिए चंद्रयान-3 को लॉन्च करने का गौरवान्वित करने वाला सफ़र
मजदूर पिता का होनहार बेटा: JEE Advance में 91% लाकर रचा इतिहास, बनेगा अपने गांव का पहला इंजीनियर
कहानी गंगा आरती करने वाले विभु उपाध्याय की जो NEET 2023 परीक्षा पास करके बटोर रहे वाहवाही
UPSC Success Story: साइकिल बनाने वाला बना IAS, संघर्ष और हौसले की मिसाल है वरुण बरनवाल की कहानी
कहानी भारत के 9वें सबसे अमीर शख़्स जय चौधरी की, जिनका बचपन तंगी में बीता पर वो डटे रहे