देश की पूर्व विदेश मंत्री और दिल्ली की पहली महिला मुख्यमंत्री सुषमा स्वराज की हृदय गति रुकने से दिल्ली के एम्स अस्पताल में निधन हो गया. उनकी उम्र 67 साल थी और उन्हें लंबे समय से दिल की बिमारी थी. उन्होंने निधन से कुछ घंटों पहले ट्वीट कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अनुच्छेद 370 के फ़ैसले पर बधाई दी थी.
इस ट्वीट में उन्होंने लिखा है कि वो अपने जीवन में इस दिन को देखने की प्रतीक्षा कर रही थीं. लोग इस ट्वीट को उनकी अंतिम इच्छा की तरह देख रहे हैं. कई लोगों ने सोशल मीडिया पर इसे शेयर किया गया है और अब तक इसे 70 हज़ार से ज़्यादा बार री-ट्वीट किया गया है.
इस ट्वीट के जवाब में लोगों ने सुषमा स्वराज के लिए भावभीनी संदेश भी लिखे हैं.
सुषमा स्वराज को साथी और विपक्ष के नेताओं ने ट्वीट कर श्रद्धांजली दी और एक जननेता के तौर उनकी तारीफ़ की.