मिनिस्ट्री की फ़र्ज़ी वेबसाइट बनायी, 6,715 भर्ती निकाली और ठग डाले 20 लाख

Sumit Gaur

दिल्ली पुलिस ने शनिवार को एक ऐसे शख़्स को हिरासत में लिया है, जिसने एक सरकारी मंत्रालय की फ़र्ज़ी वेबसाइट बना कर दो दिनों में लोगों को 20 लाख रुपये का चूना लगा दिया. हिन्दुस्तान टाइम्स की ख़बर के मुताबिक, शख़्स का नाम सुमित कुमार है और दिल्ली यूनिवर्सिटी से लॉ में पोस्ट ग्रेजुएट है. जुडिशल सर्विस के एग्ज़ाम में फ़ेल होने के बाद इसने एक मंत्रालय की फ़र्ज़ी वेबसाइट बनाई और उसमें जॉब के लिए पोस्ट निकाली.

पुलिस को इस बात का पता तब चला, जब मिनिस्ट्री ऑफ़ वीमेन एंड चाइल्ड डेवलपमेंट के सचिव ने एक फ़र्ज़ी वेबसाइट के बारे में सूचना दी. डीसीपी (नई दिल्ली) बी.के. सिंह का कहना है कि ‘सुमित को उम्मीद थी कि उसकी फ़र्ज़ी’ रिक्ति के लिए कम से कम एक महीने में 1 लाख लोग अप्लाई करेंगे.’

सचिव ने दी गई सूचना में पुलिस को बताया कि कोई मंत्रालय की फ़र्ज़ी वेबसाइट बना कर अलग-अलग पोस्ट पर भर्तियां निकाल कर ऑनलाइन एग्ज़ामिनेशन फ़ीस वसूल रहा है. पुलिस के मुताबिक, सुमित ने अपनी फ़र्ज़ी वेबसाइट पर करीब 6,715 भर्तियां निकाली थी.

इस फ़र्ज़ीवाड़े को करने के लिए सुमित ने बड़ी ही चालाकी से WMCD की ओरिजिनल साइट wcd.nic.in से मिलता-जुलता डोमेन wcdo.org.in लिया. अपनी फ़र्ज़ी वेबसाइट को असली दिखाने के लिए उसने इस पर सरकारी अधिकारियों से संबंधित नंबर भी डाले.

शिकायत मिलने के बाद अधिकारियों ने इसकी जांच करनी शुरू की, जिसमें उन्हें पता चला कि ये डोमेन Women and Child Development Organisation नाम के एक NGO पर रजिस्टर की गई है. मिलते-जुलते नाम की वजह से लोग भ्रमित हो गए और इसे असली मान बैठे. वेबसाइट पर दी गई जानकारी के अनुसार, लोगों को ICICI बैंक अकाउंट का नंबर दिया गया था, जिसमें उन्हें फ़ीस भरने के लिए कहा गया था.

आपको ये भी पसंद आएगा
मिलिए Chandrayaan-3 की टीम से, इन 7 वैज्ञानिकों पर है मिशन चंद्रयान-3 की पूरी ज़िम्मेदारी
Chandrayaan-3 Pics: 15 फ़ोटोज़ में देखिए चंद्रयान-3 को लॉन्च करने का गौरवान्वित करने वाला सफ़र
मजदूर पिता का होनहार बेटा: JEE Advance में 91% लाकर रचा इतिहास, बनेगा अपने गांव का पहला इंजीनियर
कहानी गंगा आरती करने वाले विभु उपाध्याय की जो NEET 2023 परीक्षा पास करके बटोर रहे वाहवाही
UPSC Success Story: साइकिल बनाने वाला बना IAS, संघर्ष और हौसले की मिसाल है वरुण बरनवाल की कहानी
कहानी भारत के 9वें सबसे अमीर शख़्स जय चौधरी की, जिनका बचपन तंगी में बीता पर वो डटे रहे