जानिए आप इन 10 अलग-अलग ग्रहों पर जल कर Toast बनने से पहले कितनी देर ज़िंदा रह सकते हैं?

Vidushi

Lifespan In Different Planets : भले ही आज के समय पृथ्वी को इंसानों द्वारा नष्ट किया जा रहा हो, लेकिन अभी भी पूरे ब्रह्मांड में इसे रहने लायक सबसे ख़ूबसूरत जगह माना जाता है. रंगीन सूर्यास्त, लहलहाता हुआ समुद्र, ख़ूबसूरत प्रकृति के नज़ारे, आख़िर कौन इस सुंदर ग्रह पर नहीं रहना चाहेगा? स्पेशली जब हम इसकी तुलना बाकी दूसरे ग्रहों से करते हैं, तब हमें इसकी इम्पोर्टेंस और ज़्यादा पता चलती है.

हालांकि, क्या आपने कभी सोचा है कि अगर हम दूसरे ग्रह जाएं, तो कितनी देर तक ज़िन्दा रह सकते हैं? आइए आज आपको हम इसी बात का जवाब देते हैं. हम आपको अलग-अलग ग्रहों पर एक इंसान के औसतन जीवनकाल के बारे में बता देते हैं.

1- सूरज

सूरज तो आपको तुरंत ही फ्राई कर देगा. तो यहां जाने के बारे में कभी भूल से भी मत सोचिएगा. अगर आप कभी भी इस गर्मी से ख़ौल रहे बॉल शेप के ग्रह के नज़दीक स्पेससूट पहनकर भी पहुंचते हैं, तो भी आप ज़्यादा से ज़्यादा एक सेकेंड ही यहां टिक पाएंगे.

quantamagazine

ये भी पढ़ें: सौर मंडल के 9 ग्रहों की पहली तस्वीर ढूंढ कर लाये हैं, देखकर वैज्ञानिकों को सलाम करोगे

2- बुध (Mercury)

बुध यानि मर्करी (Mercury) ग्रह के दो छोर हैं. जो हिस्सा सूरज को फ़ेस कर रहा है, वो बेहद ही गर्म है. वहीं, इसका दूसरा हिस्सा बेहद ही ठंडा है. इस ग्रह पर हवा की कमी है. बिना स्पेससूट के अगर आप इस ग्रह पर चले जाएं तो बमुश्किल 2 मिनट ज़िन्दा रह सकते हैं.

solarsystem

3- वीनस

वीनस एक ओवेन की तरह है. हालांकि, इसकी ग्रेविटी बिल्कुल पृथ्वी के जैसी है. यहां पर एक सेकेंड के भीतर ही इंसान राख में तब्दील हो सकता है.

nytimes

4- पृथ्वी

पृथ्वी पर सबसे ज़्यादा आपको जिस चीज़ को धन्यवाद देना चाहिए, वो है ऑक्सीजन, पानी, हवा, खाना. कहने का मतलब है कि वो सभी चीज़ें, जो इसको एक रहने लायक जगह बनाती हैं. यहां पर इन्सान का एक औसतन जीवनकाल 80 साल है.

worldatlas

5- मंगल ग्रह

मंगल ग्रह काफ़ी ठंडा है पर यहां की हवा बेहद पतली है. तो यहां ठंड की तीव्रता आपको उतनी महसूस नहीं होती, जितनी पृथ्वी पर होती है. काफ़ी गर्म कपड़ों के साथ, आप मंगल ग्रह पर अपनी सांस उखड़ने तक आराम से चल सकते हैं. यहां पर आप 2 मिनट आराम से ज़िन्दा रह सकते हैं.

space

ये भी पढ़ें: ये 9 तस्वीरें किसी दूसरे ग्रह की नहीं, बल्कि धरती की हैं पर पहली बार देखकर यकीन नहीं होगा

6- ब्रहस्पति (Jupiter)

एक गैसीय ग्रह होने के चलते, यहां पर आप एक असहज ज़िन्दगी जी सकते हैं. इनके पास कोई सॉलिड सतह नहीं होती है. यदि आप इस ग्रह पर उतरने की कोशिश करते हैं, तो आप बस एक अंतहीन प्रतीत होने वाले वातावरण के माध्यम से नीचे उतरेंगे. यहां का जीवनकाल 1 सेकेंड से भी कम है.

britannica

7- शनि (Saturn), अरुण (Uranus) और वरुण (Neptune) ग्रह

ये सभी ब्रहस्पति की तरह एक गैसीय ग्रह हैं. यहां तक शनि के चारों ओर घूमने वाली रिंग्स भी आपको यहां टोस्ट बनने से नहीं रोक पाएंगी. यहां भी इंसान एक सेकेंड से भी कम जीवन जी सकता है.

syfy

8- चांद

पृथ्वी के चांद पर भी टेम्प्रेचर रहने के लिए फ़ेवरेबल नहीं है. यहां पर ऑक्सीजन की कमी आपको मार सकती है. बिना सूट के एक व्यक्ति यहां 3 मिनट ज़िन्दा रह सकता है.

scientificamerican
आपको ये भी पसंद आएगा
पूर्णा सांथरी: आंखों की रोशनी खोने के बावजूद नहीं मानी हार, IAS बनकर किया मां-बाप का नाम रौशन
बचपन में जिन पेन्सिल की ब्रांड नटराज और अप्सरा को यूज़ करते थे, क्या जानते हो वो सेम कंपनी है?
बस ड्राइवर की बेटी उड़ाएगी एयरफ़ोर्स का जहाज, पाई ऑल इंडिया में दूसरी रैंक, पढ़िए सक्सेस स्टोरी
पहचान कौन? बॉलीवुड का डायरेक्टर जिसके नाम नहीं है एक भी फ्लॉप फ़िल्म, संजय दत्त को बनाया सुपरस्टार
दिल्ली मेट्रो में महिलाओं ने किया कीर्तन, Viral वीडियो देख लोग बोले- ‘लड़ाई-झगड़े से बेहतर है’
कोलकाता में मौजूद British Era के Pice Hotels, जहां आज भी मिलता है 3 रुपये में भरपेट भोजन