उत्तर-पूर्वी दिल्ली में हुई हिंसा में अब तक 34 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 200 से अधिक घायल बताए जा रहे हैं. इस हिंसा में 20 से अधिक लोग गुमशुदा बताए जा रहे हैं. अस्पताल में भर्ती सैकड़ों घायल अब भी ज़िंदगी और मौत से जूझ रहे हैं.
हालांकि, बीते बुधवार से हिंसा की आग थोड़ा शांत हो गई है, लेकिन लोगों के बीच अब भी डर का माहौल बना हुआ है.
दिल्ली हेल्थ डिपार्टमेंट के एक सीनियर अधिकारी के मुताबिक़, दिल्ली हिंसा में मरने वालों की संख्या 34 के क़रीब पहुंच चुकी है. इस हिंसा में मारे गए 25 लोगों के नाम, उम्र और पते की जानकारी यहां मौजूद है-
ये रही हिंसा में मारे गए 25 लोगों की लिस्ट-
1- दीपक (34 वर्षीय) – मंडोली
2- वीर भान (50 वर्षीय) – विजय पार्क, मौजपुर
3- अज्ञात व्यक्ति (30 वर्षीय) – माता मंडी, भजनपुरा
4- इशाक ख़ान (24 वर्षीय) – कबीर नगर, वेलकम
5- मोहम्मद मुदस्सर (30 वर्षीय) – गली नंबर 2, मुस्तफ़ाबाद
6- मोहम्मद मुबारक हुसैन (28 वर्षीय) – विजय पार्क, मौजपुर
7- शान मोहम्मद (35 वर्षीय) – लोनी
8- प्रवेश (48 वर्षीय) – बापू राम चौक, मौजपुर
9- अज्ञात महिला (70 वर्षीय) – अज्ञात
10- ज़ाकिर (24 वर्षीय) – न्यू मुस्तफ़ाबाद
11- अज्ञात व्यक्ति (40 वर्षीय) – अज्ञात
12- महताब (22 वर्षीय) – ब्रिजपुरी
13- अशफ़ाक़ (22 वर्षीय) – मुस्तफ़ाबाद
14- अज्ञात व्यक्ति (22 वर्षीय) – अज्ञात
15- अज्ञात व्यक्ति (25 वर्षीय) – अज्ञात
16- राहुल सोलंकी (26 वर्षीय) – बाबू नगर
17- शाहिद (25 वर्षीय) – मुस्तफ़ाबाद
18- मोहम्मद फुरकान (30 वर्षीय) – कर्दमपुरी
19- राहुल ठाकुर (23 वर्षीय) – ब्रिजपुरी
20- रतन लाल (42 वर्षीय) – गोकुलपुरी
21- अंकित शर्मा (26 वर्षीय) – चांद बाग़ पुलिया
22- दिलबर – चमन पार्क
23- मोहसिन
24- अमन
25- महरूफ़
जानकारी दे दें कि इनमें से 10 लोगों की मौत गोली लगने से, 4 लोगों की मौत जलने से, जबकि 6 लोगों की मौत पीट पीटकर मारने से हुई है.