दुनिया के की तरह ही भारत भी कोरोना वायरस से जंग लड़ रहा है. देश में अब तक क़रीब 1 करोड़ 48 लाख मरीज़ सामने आ चुके हैं. लेकिन इस बीच देशवासियों के लिए ख़ुशी की ख़बर भी सामने आई है. Oxford Astrazeneca वैक्सीन का पहला बैच पुणे से निकल चुका है, जो देश के 13 स्थानों पर जाएगा. इसके अलावा जल्द ही ‘भारत बायोटेक’ और ‘सीरम इंस्टीट्यूट’ द्वारा बनाई जा रही ‘मेड इन इंडिया’ वैक्सीन के डिस्ट्रीब्यूशन का काम भी शुरू हो जायेगा.
जानकारी दे दें कि 16 जनवरी से देशभर में वैक्सीन लगाने की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी, जिसमें सबसे पहले स्वास्थ्य कर्मियों को टीका लगेगा. ऐसे में पुणे के 1.1 लाख हेल्थ वर्कर्स को भी टिका लगने जा रहा. पुणे में कहां कहां टीकाकरण केंद्र बनाए गए हैं ये रही पूरी जानकारी.
पुणे शहर में इन केंद्रों पर कराया जायेगा टीकाकरण
1. रूबी हॉल क्लिनिक
2. जोशी अस्पताल
3. नोबल अस्पताल
4. भारती अस्पताल
5. दीनानाथ मंगेशकर अस्पताल
6. दलवी अस्पताल
7. लेफ्टिनेंट एनजी शिवकर अस्पताल
8. सुतार मातृत्व गृह
9. स्वर्गीय सहदेव एकनाथ निमन मातृत्व गृह
10. बीजे मेडिकल कॉलेज
11. स्वर्गीय बालासाहेब ठाकरे शहरी स्वास्थ्य देखभाल केंद्र
12. कमला नेहरू अस्पताल
13. कलावती मावले अस्पताल
14. राजीव गांधी अस्पताल
15. सदगुरु शंकर महाराज शहरी स्वास्थ्य
16. जंबो अस्पताल, शिवाजीनगर