एक शख़्स के गले में फंस गई ज़िंदा मछली, डॉक्टर्स ने 1 घंटे की क्रिटिकल सर्जरी के बाद बचाई जान

J P Gupta

कभी आपने सोचा है एक छोटी सी मछली भी किसी के जी का जंजाल बन सकती है. केरल में ऐसा ही एक मामला सामने आया है. यहां एक शख़्स ने ग़लती से ज़िंदा मछली निगल ली, जो उसके गले में फंस गई. इसके बाद उसे सांस लेने में तकलीफ़ होने लगी. डॉक्टर्स ने ऑपरेशन कर बड़ी मुश्किल से उसकी जान बचाई है.

मछली निगलने वाले शख़्स का नाम कृष्णन है, जो 60 साल के हैं और बोल नहीं सकते. वो केरल के त्रिशूर ज़िले के चवक्कड़ इलाके में रहते हैं. वो समुद्र में मछली पकड़ने गए थे. उन्होंने एक मछली पकड़ी और दूसरी को पकड़ने के लिए पहली वाली को मुंह में दांतों के बीच में दबा लिया.

wikipedia

मगर वो मछली दांतों से फिसलकर उनके गले में जा फंसी. वो दर्द के मारे तड़पने लगे और उन्हें सांस लेने में भी प्रॉब्लम होने लगी. उन्हें तड़पता देख आस-पास के लोग उनके पास पहुंचे. पहले तो वो कुछ समझ नहीं पाए. फिर कुछ लोग उन्हें बाइक पर बैठा कर चवक्कड़ के सरकारी अस्पताल ले गए. 

thenewsminute

यहां के डॉक्टर्स ने इलाज़ के लिए उन्हें तुरंत Amala Institute Of Medical Sciences रेफ़र कर दिया. यहां डॉक्टर्स की एक टीम ने एक घंटे की मशक्कत के बाद उनके गले से ज़िंदा मछली को बाहर निकाल कर उनकी जान बचाई. इस बारे में बात करते हुए डॉक्टर अर्जुन मेनन ने कहा ‘अगर कृष्णन को वक़्त पर लाया नहीं जाता तो उनकी जान जा सकती थी. क्योंकि सांस की नली में रुकावट पैदा होने पर ब्रेन डेड हो सकता है. जब उन्हें यहां लाया गया तब मछली की पूंछ उन्हें दिखाई दे रही थी. हमें उसे निकालने के लिए एक माइनर सर्जरी करनी पड़ी थी.’

thenewsminute

उनके गले में जो मछली फंसी थी उसका नाम Pearl Spot है, जिसके अंदर बहुत से कांटे होते हैं. इसलिए उसे निकालने में बहुत सावधानी बरती गई थी. कृष्णन फ़िलहाल ख़तरे से बाहर हैं और उनका इलाज चल रहा है. 


Newsके और आर्टिकल पढ़ने के लिये ScoopWhoop Hindi पर क्लिक करें.

आपको ये भी पसंद आएगा
मिलिए Chandrayaan-3 की टीम से, इन 7 वैज्ञानिकों पर है मिशन चंद्रयान-3 की पूरी ज़िम्मेदारी
Chandrayaan-3 Pics: 15 फ़ोटोज़ में देखिए चंद्रयान-3 को लॉन्च करने का गौरवान्वित करने वाला सफ़र
मजदूर पिता का होनहार बेटा: JEE Advance में 91% लाकर रचा इतिहास, बनेगा अपने गांव का पहला इंजीनियर
कहानी गंगा आरती करने वाले विभु उपाध्याय की जो NEET 2023 परीक्षा पास करके बटोर रहे वाहवाही
UPSC Success Story: साइकिल बनाने वाला बना IAS, संघर्ष और हौसले की मिसाल है वरुण बरनवाल की कहानी
कहानी भारत के 9वें सबसे अमीर शख़्स जय चौधरी की, जिनका बचपन तंगी में बीता पर वो डटे रहे