लॉकडाउन-3 में शराब की बिक्री से हटी रोक, लेकिन करना होगा इन ख़ास शर्तों का पालन

Maahi

देशभर में तेज़ी से फैल रहे कोरोना संक्रमण को देखते हुए केंद्र सरकार ने एक बार फिर लॉकडाउन 17 मई तक के लिए बढ़ा दिया है. सरकार द्वारा लॉकडाउन-3 में इस बार कई अन्य छूट दी गई हैं. हालांकि, हवाई, रेल, मेट्रो व परिवहन सेवाओं के साथ ही स्कूल, कॉलेज, मॉल, सिनेमा हॉल, ऐतिहासिक स्मारक और सोशल गैदरिंग पर भी रोक जारी रहेगी. 

सरकार ने इस बार लॉकडाउन के तीसरे चरण में शराब और पान मसालों की बिक्री को लेकर बड़ा ऐलान किया है. इस बार शराब की बिक्री पर लगी रोक हटा ली गई है. हालांकि, शराब की दुकानों को लॉकडाउन के दौरान कुछ नियम और शर्तों का पालन भी करना होगा. 

सभी ज़ोन में खुलेंगी शराब की दुकानें 

गृह मंत्रालय की ओर से जारी निर्देश में कहा गया है कि, सभी ज़ोन (ग्रीन-ऑरेंज-रेड) में शराब की बिक्री की अनुमति दी गई है. इस दौरान दुकानदारों को विशेष ध्यान भी रखना होगा. दुकानों पर 5 से अधिक ग्राहकों के इकट्ठा होने पर सख़्त पाबंदी होगी. 6 फ़ीट की दूरी के साथ सोशल डिस्टेंसिंग के नियम का पालन करना होगा.

timesnownews

हालांकि, सरकार ने पहले ही साफ़ कर दिया कि कंटनमेंट ज़ोन में शराब की बिक्री पर रोक जारी रहेगी. कंटेनमेंट ज़ोन उन इलाकों को कहते हैं जिन्हें कोरोना संक्रमित मरीज मिलने के बाद सील कर दिया गया है. शराब की बिक्री सिर्फ़ एकल दुकानों पर ही की जा सकेगी. मॉल्स और मार्केट कॉम्प्लेक्स में शराब की बिक्री पर पाबंदी जारी रहेगी. 

intoday

पान मसालों की बिक्री पर भी हटी रोक 

शराब के साथ ही पान मसाला, गुटखा और तम्बाकू की बिक्री पर लगी रोक को भी हटा लिया गया है. इस दौरान पान मसालों की दूकान पर लोगों को 6 फ़ीट की दूरी का पालन करना होगा और सड़क पर निकलते समय मास्क पहनना अनिवार्य होगा. सार्वजनिक जगहों पर इसका सेवन नहीं किया जा सकेगा.

intoday

बता दें कि कोरोना वायरस के ख़िलाफ़ देशभर में जारी लॉकडाउन के कारण शराब की बिक्री पर रोक लगा दी गई थी. इसके बाद देश के तमाम हिस्सों से शराब की बिक्री पर लगी रोक को हटाए जाने की मांग की जा रही थी. ज्ञांत हो कि शराब बिक्री केंद्र व राज्य सरकारों के रेवन्यू का सबसे बड़ा स्रोत है. 

नोट- शराब और गुटखा सेहत के लिए हानिकारक हैं, हम लोगों को इसके सेवन की सलाह नहीं दे रहे हैं. 

आपको ये भी पसंद आएगा
मिलिए Chandrayaan-3 की टीम से, इन 7 वैज्ञानिकों पर है मिशन चंद्रयान-3 की पूरी ज़िम्मेदारी
Chandrayaan-3 Pics: 15 फ़ोटोज़ में देखिए चंद्रयान-3 को लॉन्च करने का गौरवान्वित करने वाला सफ़र
मजदूर पिता का होनहार बेटा: JEE Advance में 91% लाकर रचा इतिहास, बनेगा अपने गांव का पहला इंजीनियर
कहानी गंगा आरती करने वाले विभु उपाध्याय की जो NEET 2023 परीक्षा पास करके बटोर रहे वाहवाही
UPSC Success Story: साइकिल बनाने वाला बना IAS, संघर्ष और हौसले की मिसाल है वरुण बरनवाल की कहानी
कहानी भारत के 9वें सबसे अमीर शख़्स जय चौधरी की, जिनका बचपन तंगी में बीता पर वो डटे रहे