अमेरिका की ह्यूरॉन में लाइफ़बोट के साथ एक 129 साल पुराना जहाज मिला है, जो सितंबर 1894 में डूब गया था. मिशिगन तट से कुछ दूर हादसे का शिकार हुए मालवाहक जहाज आयरनटन (Ironton) के अवशेषों को खोज लिया गया है. इस हादसे में चालक दल के सिर्फ दो सदस्य ही जीवित बचे थे. अब करीब एक सदी बाद जहाज के अवशेषों को खोज लिया गया है. (129 year old Long Lost Ship With Lifeboat Attached Found in Lake Huron)
हादसे के वक़्त आयरनटन के कप्तान और छह नाविक एक लाइफ़बोट में चढ़ गए थे, लेकिन जहाज से अलग होने से पहले ही वो डूब गए. केवल दो सदस्य ही बच पाए थे. इसी के सासथ आयरनटन जहाज के दुर्घटनाग्रस्त होने को लेकर जो अटकलें चली आ रही थीं, उन पर अब विराम लग गया है.
बता दें, इतिहासकारों और पुरातत्वविदों की एक टीम ने साल 2019 में जहाज के मलबे का पता लगा लिया था. जिसके बाद मलबे को स्कैन करने और इसका रिकॉर्ड बनाने के लिए रिमोट कैमरों को इस्तेमाल में लाया गया.
129 year old Long Lost Ship With Lifeboat Attached Found in Lake Huron
आने वाले कुल महीनों में हादसे की जगह को लेकर भी खुलासे किए जा सकते हैं. फ़िलहाल, हादसे की जगह को गुप्त रखा गया था, ताकि इसे गोताखोरों की पहुंच से दूर रखा जा सके और इसका दस्तावेजीकरण ठीक तौर से किया जा सके.
खोजकर्ताओं के ओर से जारी एक वीडियो में जहाज को झील की तलहटी में साफ़ तौर से देखा जा सकता है. हालांकि, जहाज में कोई भी मानव अवशेष नहीं देखा गया है.
खोजकर्ता संस्थाओँ में रॉबर्ट बलार्ड द्वारा स्थापित एक्सप्लोरेशन ट्रस्ट भी शामिल है, जिसने टाइटैनिक और जर्मन युद्धपोत बिस्मार्क के डूबे हुए मलबे का भी पता लगाया था. कहा जाता है कि जिस जगह पर आयरनटन डूबा था, वहां क़रीब 200 जहाज डूब चुके हैं.
दरअसल, 1800 का दशक झील कारोबार के नज़रिए से खासा व्यस्त हुआ करता था. इस दौरान शिकागो, डेट्रायट और क्लीवलैंड जैसे हलचल वाले बंदरगाह शहरों के बीच हज़ारों स्कूनर, सैकड़ों स्टीमर कार्गो और यात्रियों को ढोते थे.
ये भी पढ़ें: मिलिए ओडिशा के ‘फुंसुक वांगड़ू’ अनिल प्रधान से जो गांव के बच्चों को दे रहे हैं टेक्नॉलजी का ज्ञान