FB पर दोस्ती होने के बाद देसी के प्यार में फंस गई ब्राज़ीलियन गोरी, Flight पकड़ आ गई हिंदुस्तान

Sumit Gaur

दिल्ली यूनिवर्सिटी का नॉर्थ कैंपस हो या मुंबई यूनिवर्सिटी का कोई कॉलेज, आपको हर जगह ऐसे लड़के दिख जायेंगे, जिनकी बोली और पहनावे को देख कर समझते देर नहीं लगती कि हो न हो, लड़का पक्का हरियाणा से है. हालांकि लड़कियां भले ही देशी-देशी बोल कर इन लड़कों से दूर भागने की कोशिश करती हों, पर सच्चाई ये है कि इस देशी की Fan ये सारी दुनिया हो रही है.

अब जैसे हरियाणा के यमुनानगर के रहने वाले अनंत की कहानी ही ले लीजिये, जिसके प्यार में एक फिरंगन ऐसी पड़ी कि अपना घर-बाहर छोड़ कर हिंदुस्तान आ गई. ख़बरों के मुताबिक, आम देशी बंदों की तरह ही अनंत को भी फ़ेसबुक पर विदेशी लड़कियों को फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजने की आदत थी. फ़ेसबुक पर ऐसी ही रिक्वेस्ट भेजने के दौरान अनंत ने ब्राज़ील की मारथा को रिक्वेस्ट भेजी, जिसे मारथा ने एक्सेप्ट कर लिया.

इसके साथ ही एक देशी और विदेशी मैडम के बीच प्यार की कहानी की शुरुआत भी होने लगी. हालांकि मारथा न ही इंग्लिश समझती थीं और न ही हिंदी. उधर अनंत का भी इंग्लिश में हाथ तंग था, पर इश्क़ की नाव पर सवार होने के लिए अनंत ने पुर्तगाली सीखी. बात करते-करते मारथा और अनंत इतने करीब आ गए कि मारथा ने शादीशुदा होने के बावजूद ब्राज़ील छोड़ कर हिंदुस्तान आने का फ़ैसला ले लिया. मारथा दो बच्चों की मां हैं, पर अनंत का कहना है कि वो और मारथा एक-दूसरे से बहुत प्यार करते हैं और दोनों ने शादी करना चाहते हैं.

इस बात का खुलासा उस समय हुए जब मारथा टूरिस्ट वीज़ा पर बिना कुछ कहे हिंदुस्तान आ गई और मारथा के पति ने उनकी मिसिंग रिपोर्ट लिखवा दी. पुलिस जांच में मारथा के टूरिस्ट वीज़ा पर भारत आने का पता चला. इस बाबत जब ब्राज़ील ऐंबेसी से संपर्क किया गया, तो मारथा की लोकशन दिल्ली के तुगलक रोड थाना बताई गई. हालांकि मारथा ने पुलिस को बताया है कि वो अपनी मर्ज़ी से यहां आई हुई हैं. 

आपको ये भी पसंद आएगा
मिलिए Chandrayaan-3 की टीम से, इन 7 वैज्ञानिकों पर है मिशन चंद्रयान-3 की पूरी ज़िम्मेदारी
Chandrayaan-3 Pics: 15 फ़ोटोज़ में देखिए चंद्रयान-3 को लॉन्च करने का गौरवान्वित करने वाला सफ़र
मजदूर पिता का होनहार बेटा: JEE Advance में 91% लाकर रचा इतिहास, बनेगा अपने गांव का पहला इंजीनियर
कहानी गंगा आरती करने वाले विभु उपाध्याय की जो NEET 2023 परीक्षा पास करके बटोर रहे वाहवाही
UPSC Success Story: साइकिल बनाने वाला बना IAS, संघर्ष और हौसले की मिसाल है वरुण बरनवाल की कहानी
कहानी भारत के 9वें सबसे अमीर शख़्स जय चौधरी की, जिनका बचपन तंगी में बीता पर वो डटे रहे