किसान विरोध: रोटी मशीन, फ़ुट मसाजर के बाद सिंघू बॉर्डर पर दिखा मेड इन पंजाब देसी गीज़र

Sanchita Pathak

ऑटोमैटिक रोटी मशीन, सोलर पैनल, फ़ुली लोडेड ऑटोमैटिक वॉशिंग मशीन, फ़ुट मसाजर के बाद दिल्ली के सिंघू बॉर्डर पर अब मेड इन पंजाब फ़ुल टू देसी गीज़र नज़र आए हैं.

Outlook की रिपोर्ट के अनुसार, ये कतई इनोवेटिव लकड़ी जलाकर पानी गरम करने वाली मशीन अब लोगों का ध्यान खींच रही है. इसमें एक तरफ़ नॉर्मल पानी डालने की जगह बनी हुई है और दूसरी तरफ़ से गर्म पानी निकलता है. 

Punjab Kesari

52 वर्षीय मंजिंदर सिंह ने प्रदर्शकों के लिए खीर बनाते हुए बताया, 

ये पंजाबी जुगाड़ है. हम इसे देसी गीज़र कहते हैं. ये पंजाब में हर घर में मिल जाएगा. अब यहां भी है. ये हमें संगत ने लंगर में इस्तेमाल के लिए दिया था. कोई भी इसे मुफ़्त में इस्तेमाल कर सकता है. 
Punjab Kesari

वैसे तो ये गीज़र रोटी मशीन की तरह ताम-झाम टाइप नहीं दिखता और ये विरोध कर रहे किसानों को खाना बनाने और नहाने के लिए गर्म पानी मुहैया करवाने का बेहद देसी तरीका है. दिल्ली में गिरते पारे को देखकर ये किसानों के बहुत काम आ रही है. 

एक गीज़र 3-3.5 हज़ार का आता है. जलाने वाली लकड़ी, कोयले और यहां तक कि घर के कूड़े-करकट से ये आसानी से काम करता है. ये न सिर्फ़ गर्म पानी देने का काम कर रहा है, बल्कि वेस्ट-डिस्पोज़ल का भी काम कर रहा है.

यहां रोज़ाना बहुत सारा कूड़ा जमा हो रहा है. ये गीज़र कूड़े की सफ़ाई का भी काम कर रहे हैं जो कि कोई छोटी बात नहीं है. 

-लंगर का एक वॉलंटीयर

Hinsutan Times

कुछ दिनों पहले पिज़्ज़ा, पास्ता खाते किसानों को देखकर बहुत से लोगों की आंखें चौड़ी हो गई थीं. सैलून सेवा को देखकर बहुत से लोगों ने सवाल उठाए थे.

दिल्ली बॉर्डर पर हज़ारों किसान नवंबर के अंतिम सप्ताह से बैठे हैं. किसानों की मांग है कि केन्द्र सरकार 3 कृषि क़ानून वापस लें.

आपको ये भी पसंद आएगा
मिलिए Chandrayaan-3 की टीम से, इन 7 वैज्ञानिकों पर है मिशन चंद्रयान-3 की पूरी ज़िम्मेदारी
Chandrayaan-3 Pics: 15 फ़ोटोज़ में देखिए चंद्रयान-3 को लॉन्च करने का गौरवान्वित करने वाला सफ़र
मजदूर पिता का होनहार बेटा: JEE Advance में 91% लाकर रचा इतिहास, बनेगा अपने गांव का पहला इंजीनियर
कहानी गंगा आरती करने वाले विभु उपाध्याय की जो NEET 2023 परीक्षा पास करके बटोर रहे वाहवाही
UPSC Success Story: साइकिल बनाने वाला बना IAS, संघर्ष और हौसले की मिसाल है वरुण बरनवाल की कहानी
कहानी भारत के 9वें सबसे अमीर शख़्स जय चौधरी की, जिनका बचपन तंगी में बीता पर वो डटे रहे