फिर से एक बार ‘गौमांस’ के शक़ में हुई हिंसा, MP में 5 युवकों ने 3 लोगों को बुरी तरह पीटा

Ravi Gupta

22 मई को मध्यप्रदेश के सिवनी जिले में ‘गौमांस’ के शक़ में 5 लड़कों ने मुस्लिम समुदाय के युवक को पेड़ से बांध कर बुरी तरह से पीटा. यही नहीं बाद में उससे जब़रदस्ती ‘जय श्री राम’ के नारे भी लगवाए. श्रीराम सेना के इन लोगों को शक़ था कि वो गौमांस लेकर जा रहा है. इस घटना का ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जिसके बाद पुलिस हरकत में आई.  

सोशल मीडिया पर वायरल हुई वीडियो के बाद शुक्रवार को मध्यप्रदेश पुलिस ने 5 लोगों को गिरफ़्तार कर लिया. इस वीडियो में गौरक्षा के नाम पर 5 लड़कों ने 3 लोगों को सिर्फ़ इसलिए मारा क्योंकि उन्हें शक था कि वो ‘बीफ़’ यानि ‘गौमांस’ लेकर जा रहे हैं. इन 3 लोगों में एक महिला भी थी. इस दर्दनाक वीडियो में देखा जा सकता है कि वो पांचों लोग ज़बरदस्ती उनसे ‘जय श्री राम’ के नारे लगवा रहे थे. 22 मई को हुई इस घटना का पता पुलिस को तब लगा जब वीडियो वायरल हो गई.  

Sreenivasan Jain

डुंडा सिवनी पुलिस स्टेशन इंचार्ज गणपत उइके ने कहा कि ‘पुलिस ने पांचो लोगों को पकड़ लिया है. इनमें पांच लड़कों के नाम शुभम बघेल, योगेश यूइकी, दीपेश नामदेव, रोहित यादव और श्याम देहरिया हैं. इन पांचों पर IPC सेक्शन 143, 148, 149, 341, 294, 323, 506 और सेक्शन 25 आर्म के तहत केस दर्ज किया गया है’.  

बता दें कि 22 मई को गौरक्षा कर्मियों ने पुलिस को सूचना दी थी कि खैरी गांव में ऑटोरिक्शा और 2 व्हीलर पर गौमांस लेकर जाया जा रहा है, जिसके बाद तौफ़िक, अंजुम शर्मा और दिलीप मालविया को Anti-Cow Slaughter Act के तहत ज्यूडिशियल कस्टडी में भेज दिया गया था. सिवनी एसपी, ललित शाक्यावर ने कहा कि अब सिचुएशन पूरी तरह से अंडर कंट्रोल है. 

पुलिस स्टेशन इंचार्ज गणपत ने कहा कि वीडियो वायरल होने के बाद उन 3 लोगों (जिनकी पिटाई हुई थी) के किसी रिश्तेदार ने FIR दर्ज कराई. गणपत ने कहा कि आरोपी शुभल बघेल श्रीराम सेना से ताल्लुक रखता है और भोपाल से नवनिर्वाचित सांसद, प्रज्ञा ठाकुर का करीबी है.

आपको ये भी पसंद आएगा
मिलिए Chandrayaan-3 की टीम से, इन 7 वैज्ञानिकों पर है मिशन चंद्रयान-3 की पूरी ज़िम्मेदारी
Chandrayaan-3 Pics: 15 फ़ोटोज़ में देखिए चंद्रयान-3 को लॉन्च करने का गौरवान्वित करने वाला सफ़र
मजदूर पिता का होनहार बेटा: JEE Advance में 91% लाकर रचा इतिहास, बनेगा अपने गांव का पहला इंजीनियर
कहानी गंगा आरती करने वाले विभु उपाध्याय की जो NEET 2023 परीक्षा पास करके बटोर रहे वाहवाही
UPSC Success Story: साइकिल बनाने वाला बना IAS, संघर्ष और हौसले की मिसाल है वरुण बरनवाल की कहानी
कहानी भारत के 9वें सबसे अमीर शख़्स जय चौधरी की, जिनका बचपन तंगी में बीता पर वो डटे रहे