कीर्ति ने किया कमाल, आंख़ों की 75 फ़ीसदी रौशनी गंवाने के बाद भी 12वीं में हासिल की 8th रैंक

Abhay Sinha

ज़िंदगी की रेल जब पटरी से उतरती है तो हिम्मत पहियों से ज़्यादा कड़बड़ा के टूटती है. क्या कर सकते हैं, हर चीज़ हमारे हाथ में तो होती नहीं, सिवाए फ़ैसले के… फ़ैसला इस बात का कि ज़िंदगी के तूफ़ान में हम तिनके की तरह बहना पसंद करेंगे या चट्टान की तरह तूफ़ान को मात देना. 17 साल की कीर्ति कुशवाहा ने चट्टान बनने का फ़ैसला किया.  

hindustantimes

सतना की रहने वाली कीर्ति ने अपनी आंखों की रौशनी 75 फ़ीसदी गंवाने के बाद भी बारहवीं कक्षा में 94.4% अंक हासिल किए हैं. सिर्फ़ इतना ही नहीं, मध्य प्रदेश बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (MPBSE) के अनुसार, उन्होंने कॉमर्स स्ट्रीम में 8 वीं रैंक हासिल की है.  

अपनी इस सफ़लता के बाद कीर्ति ने कहा कि, ‘ये मेरा उन लोगों को जवाब है, जो मुझे ताना देते थे कि तुम कुछ नहीं कर सकतीं.’  

Hindustan Times ने कीर्ति की मां रश्मि के हवाले से कहा कि, ‘कृति ने आस-पास के इलाकों में कुछ अभिभावकों को मना लिया और कक्षा 8 तक के छात्रों को ट्यूशन देना शुरू कर दिया. वो एक होनहार छात्रा थी, तो अन्य लोगों ने भी उस पर भरोसा दिखाते हुए अपने बच्चों को ट्यूशन के लिए भेजना शुरू कर दिया. उसने ट्यूशन से जो पैसा कमाया उससे अपनी पढ़ाई जारी रखी.’  

उन्होंने आगे कहा, ‘उसका ये सफ़र इतना आसान नहीं थी क्योंकि डॉक्टर ने उसे दृष्टि के कम होने के कारण रात में ख़राब रोशनी में पढ़ने से मना कर दिया था. बिजली विभाग ने हमारा कनेक्शन काट दिया क्योंकि हमने पिछले साल जुलाई में बिल का भुगतान नहीं किया था. कनेक्शन को हाल ही में फिर से बहाल कर दिया गया था लेकिन हम उसके पढ़ने के लिए उचित इंतज़ाम नहीं कर सकते थे.’  

tv9bharatvarsh

‘कीर्ति ने भी हमसे कभी ज़्यादा सुविधाओ की मांग नहीं की. वो सुबह 6 बजे से लेकर शाम 6 बजे तक अपने स्कूल, ट्यूशन और पढ़ाई को मैनेज करती थी, उसने हर मिनट का हिसाब रखा.’  

 इस ख़बर के आने के बाद लोग भी कीर्ति की मेहनत और जज़्बे की जमकर सराहना कर रहे हैं.  

सच में, कीर्ति ने साबित कर दिया, ‘सफ़लता का सफ़र रास्तों पर नहीं हौसलों पर तय होता है.’   

आपको ये भी पसंद आएगा
मिलिए Chandrayaan-3 की टीम से, इन 7 वैज्ञानिकों पर है मिशन चंद्रयान-3 की पूरी ज़िम्मेदारी
Chandrayaan-3 Pics: 15 फ़ोटोज़ में देखिए चंद्रयान-3 को लॉन्च करने का गौरवान्वित करने वाला सफ़र
मजदूर पिता का होनहार बेटा: JEE Advance में 91% लाकर रचा इतिहास, बनेगा अपने गांव का पहला इंजीनियर
कहानी गंगा आरती करने वाले विभु उपाध्याय की जो NEET 2023 परीक्षा पास करके बटोर रहे वाहवाही
UPSC Success Story: साइकिल बनाने वाला बना IAS, संघर्ष और हौसले की मिसाल है वरुण बरनवाल की कहानी
कहानी भारत के 9वें सबसे अमीर शख़्स जय चौधरी की, जिनका बचपन तंगी में बीता पर वो डटे रहे