चोरी के आरोप की इतनी बड़ी सज़ा? पहले नौकरानी को 1 दिन तक कमरे में बंद रखा फिर पीट-पीट कर दिया अधमरा

Anurag

कभी-कभी इंसानों में संवेदना की कमी उन्हें हैवान बना देती है. आए दिन हमारे आस-पास ऐसी तमाम घटनाएं घट रही हैं, जिनमें छोटे-मोटे आरोप पर, बिना किसी जांच के, लोग ख़ुद से फ़ैसला कर लेते हैं और आरोपी को पीट देते हैं या मार देते हैं.

Hindustan Times की ख़बर के अनुसार, राजधानी से सटे नोएडा सेक्टर 78 के महागुन मॉडर्न सोसाइटी में बुधवार की सुबह सैकड़ों की संख्या में लोगों ने पत्थरबाज़ी शुरू कर दी. पुलिस के अनुसार ये भीड़ उस महिला के गांव वालों की थी, जिसे चोरी के आरोप में सोसाइटी के ही एक व्यक्ति ने बुरी तरह पीट दिया था. 

hindustantimes

26 साल की इस महिला का नाम ज़ोहरा है. सूचना मिलने पर पुलिस वहां पहुंची ज़रूर, मगर भीड़ ज़्यादा होने के कारण सिचुएशन कंट्रोल नहीं कर पाई. ख़बर के अनुसार, सोसाइटी में अफरा-तफ़री का माहौल है, जिसके कारण लोग घर से नहीं निकल पा रहे और बच्चे स्कूल नहीं जा पा रहे.

hindustantimes

वहीं फ़ेसबुक पर एक पोस्ट सामने आई है, जिसमें एक लड़की ने कहा है कि मीडिया ख़बरों को Anti Poor Spin दे रहा है. इस पोस्ट में कहा गया है कि, इस लड़की ने आरोपी महिला ज़ोहरा से मुलाक़ात की, तो उसने बताया कि उसे एक दिन तक कमरे में बंधक बनाकर रखा गया था, उसके बाद बुरी तरह पीटा गया. पोस्ट में ये भी कहा गया है कि पत्थरबाज़ी की ख़बर के बाद जब पुलिस घटनास्थल पर पहुंची, तो भीड़ को कंट्रोल करने के बजाय उसने वहां फायरिंग शुरू कर दी.

सोसाइटी वालों का कहना है कि मेड पैसे चुराते हुए पकड़ी गई थी, जिसके बाद उन्होंने उसे पुलिस वालों को सौंप दिया. वहीं गांव वालों का आरोप है कि महिला को दो दिन तक घर नहीं जाने दिया गया और फिर पीट-पीट कर अधमरा कर दिया गया, जिसके बाद वो बेहोशी की हालत में मिली.

मामले की सच्चाई जो भी हो, अगर महिला ने पैसे चुराए भी थे, तो सोसाइटी वालों को पुलिस को ख़बर करनी चाहिए थी. बिना कोई आरोप तय हुए, उस महिला को इतनी बुरी तरह पीटना कहां तक जायज़ है? भीड़ को भी ऐसी परिस्थिति में संयम से काम लेना चाहिए. मगर मीडिया की ऐसे मामलों में एक पक्षीय रिपोर्टिंग, कहीं न कहीं उन लोगों के साथ अन्याय है, जो कमज़ोर हैं. 

आपको ये भी पसंद आएगा
मिलिए Chandrayaan-3 की टीम से, इन 7 वैज्ञानिकों पर है मिशन चंद्रयान-3 की पूरी ज़िम्मेदारी
Chandrayaan-3 Pics: 15 फ़ोटोज़ में देखिए चंद्रयान-3 को लॉन्च करने का गौरवान्वित करने वाला सफ़र
मजदूर पिता का होनहार बेटा: JEE Advance में 91% लाकर रचा इतिहास, बनेगा अपने गांव का पहला इंजीनियर
कहानी गंगा आरती करने वाले विभु उपाध्याय की जो NEET 2023 परीक्षा पास करके बटोर रहे वाहवाही
UPSC Success Story: साइकिल बनाने वाला बना IAS, संघर्ष और हौसले की मिसाल है वरुण बरनवाल की कहानी
कहानी भारत के 9वें सबसे अमीर शख़्स जय चौधरी की, जिनका बचपन तंगी में बीता पर वो डटे रहे