17 घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद ‘महालक्ष्मी एक्सप्रेस’ के सभी यात्रियों को सुरक्षित निकाल लिया गया

Maahi

मुंबई के कई इलाकों में मूसलाधार बारिश के कारण हर जगह पानी भर जाने से जनजीवन अस्त-व्यस्त है. जलभराव से यातायात बुरी तरह से प्रभावित है.

mid-day

उल्हास नदी में बाढ़ आने के कारण नदी का पानी आसपास के इलाकों में भर जाने से रेलवे ट्रैक भी डूब चुके हैं. शुक्रवार रात को बदलापुर और वांगणी के बीच ट्रैक पर जलभराव के कारण मुंबई-कोल्हापुर ‘महालक्ष्मी एक्सप्रेस’ ट्रैक पर ही फंस गई थी.

indiatoday

भारी बारिश के बाद जलभराव के कारण ठाणे के वांगणी इलाके के खेतों में 6 फ़ीट तक पानी भर चुका था. ट्रेन की पटरियां करीब 2 फ़ुट तक पानी में डूब चुकी थीं. ट्रेन के डिब्बों में भी पानी भर रहा था, लगातार हो रही बारिश के कारण ट्रेन की छत भी टपक रही थी. यात्रियों का ट्रेन से बाहर निकलना मुश्किल था. जिन लोगों को तैरना आता था, वो बाहर निकलकर ऊंचाई वाले स्थानों पर पहुंच गए, बाकी ट्रेन में ही फंसे रहे.

amarujala

करीब 700 यात्रियों से भरी ‘महालक्ष्मी एक्सप्रेस’ घंटों ट्रैक पर फ़ंसी रही. इस दौरान यात्रियों का भूख प्यास से बुरा हाल था. इसके बाद शनिवार की सुबह एनडीआरएफ़, तीनों सेनाओं, रेलवे और स्थानीय प्रशासन ने राहत कार्य का मोर्चा संभाला. आख़िरकार 17 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद सभी यात्रियों को सुरक्षित निकाल लिया गया है.

indiatoday

रस्सियों और नावों के सहारे निकाले गए यात्री 

राहत और बचाव कार्य के दौरान एनडीआरएफ़ की चार टीमों ने आठ नावों और रस्सियां की मदद से यात्रियों को निकालकर सुरक्षित जगहों तक पहुंचाया. करीब एक से डेढ़ किलोमीटर तक पानी में चलकर यात्रियों को ऊंचाई वाले स्थान तक पहुंचाया गया. इसके बाद उन्हें खाने-पीने की चीज़ें और मेडिकल मदद मुहैया कराई गईं.

indiatoday

दूसरा सबसे बड़ा राहत-बचाव कार्य 

मुंबई में 26 जुलाई 2005 को आई बाढ़ के बाद से ये अब तक का सबसे बड़ा राहत और बचाव अभियान था. इस दौरान बचाव दल ने 3 से 6 फ़ीट पानी में उतरकर ‘महालक्ष्मी एक्सप्रेस’ के सभी यात्रियों की जान बचाई. सभी यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकालने के बाद शनिवार को ये अभियान खत्म हो गया. ख़ास बात ये रही कि इस अभियान में कोई भी व्यक्ति घायल नहीं हुआ.

बॉलीवुड महानायक अमिताभ बच्चन ने इस अभियान को सहासी कार्य बताते हुए ट्विटर पर कहा-

बचाव अभियान चलाकर ‘महालक्ष्मी एक्सप्रेस’ के 700 से अधिक यात्रियों को सुरक्षित बचाने के लिए एनडीआरएफ़ को बधाई. एनडीआरएफ़, नौसेना, वायुसेना, रेलवे और राज्य प्रशासन ने बेहतरीन कार्य किया है. ये बहादुरी भरा और सफ़ल अभियान रहा. हमें गर्व है. जय हिंद.
आपको ये भी पसंद आएगा
मिलिए Chandrayaan-3 की टीम से, इन 7 वैज्ञानिकों पर है मिशन चंद्रयान-3 की पूरी ज़िम्मेदारी
Chandrayaan-3 Pics: 15 फ़ोटोज़ में देखिए चंद्रयान-3 को लॉन्च करने का गौरवान्वित करने वाला सफ़र
मजदूर पिता का होनहार बेटा: JEE Advance में 91% लाकर रचा इतिहास, बनेगा अपने गांव का पहला इंजीनियर
कहानी गंगा आरती करने वाले विभु उपाध्याय की जो NEET 2023 परीक्षा पास करके बटोर रहे वाहवाही
UPSC Success Story: साइकिल बनाने वाला बना IAS, संघर्ष और हौसले की मिसाल है वरुण बरनवाल की कहानी
कहानी भारत के 9वें सबसे अमीर शख़्स जय चौधरी की, जिनका बचपन तंगी में बीता पर वो डटे रहे