Viral Video: ज़मीन-जायदाद बिक जाएगी Maharajas Express के इस ख़ास केबिन का टिकट ख़रीदने में

Nripendra

Maharajas Express Presidential-Suite Fare in Hindi: इंसान की ज़िंदगी में एक चीज़ जो हमेशा साथ चलती है वो है अपनी दैनिक ज़रूरतों को पूरा करना. लेकिन, कभी-कभी इंसान चाहता है कि वो ज़रूरतों से ऊपर उठकर थोड़ा आरामदायक जीवन भी जिए, थोड़ा लग्ज़री चीज़ों का लुफ़्त भी उठाए. जैसे लग्ज़री डिश को ट्राई करना या सफ़र के लिए किसी ट्रेन की महंगी बर्थ या केबिन को बुक कर लेना.

वहीं, अगर किसी से पूछा जाए कि ट्रेन की जर्नी के लिए आपने एक बार में अब तक अधिकतम कितना पैसा ख़र्च किया होगा, तो अमूमन जवाब पांच से दस हज़ार के बीच आएंगे. लेकिन, दोस्तों भारत में कुछ ऐसी भी ट्रेने हैं, जिनका किराया हज़ारों में नहीं बल्कि लाखों में. 

वहीं, इस दौरान भारत की एक लग्ज़री ट्रेन ‘महाराजा एक्सप्रेस’(Maharajas Express Luxury Train in Hindi) का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसके एक ख़ास केबिन के टिकट की क़ीमत ने सभी के होश उड़ा दिए हैं. 

आइये, इस आर्टिकल में विस्तार से जानते हैं महाराजा एक्सप्रेस ट्रेन के इस ख़ास केबिन (Maharajas Express Presidential-Suite Fare in Hindi) की क़ीमत और क्या-क्या सुविधाएं हैं इस ख़ास Suite में.    

महाराजा एक्सप्रेस ट्रेन 

Image Source: maharajas

Maharaja Express Presidential-Suite Fare in Hindi: World Travel Awards द्वारा लगातार 7 वर्षों (2012-2018) तक “World’s Leading Luxury Train” का खिताब हासिल करने वाली ‘द महाराजा एक्सप्रेस’ कल्पना से परे लग्ज़री है. इस ट्रेन का निर्माण एक महल में सवार होकर भारत की विरासतों की सैर करना है. इस ट्रेन में प्रेसिडेंशियल सुइट, पर्सनल लाउंज़, बेडरूम, लग्ज़री वॉशरूम और आलीशान डाइनिंग एरिया, जो फ़ाइव स्टार होटल को कड़ी टक्कर देता है.

Image Source: mistay

Maharaja Express Presidential-Suite Fare in Hindi: महाराजा एक्सप्रेस दिल्ली से छूटती है और दक्षिण भारत के त्रिवेंद्रम तक जाती है. इसमें टिकट बुक करने की सबसे न्यूनतम क़ीमत 3.97 लाख के आसपास है. ये ट्रेन आपको अलग-अलग टूर पैकेज़ देती है, जैसे Heritage of India, Indian Splendour , Indian Panorama & Treasure of India.  

Image Source: home-designing

महाराजा एक्सप्रेस के प्रेसिडेंशियल सुइट के टिकट की क़ीमत 

Image Source: maharajas

Maharaja Express Presidential-Suite Facilities in Hindi: इंटरनेट पर महाराजा एक्सप्रेस ट्रेन का एक वीडियो तेज़ी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो को Kushagra Tayal नाम के इंस्टाग्राम वीडियो क्रिएटर ने शूट किया और अपलोड किया है. इस वीडियो में शख़्स महाराजा एक्सप्रेस ट्रेन के प्रेसिडेंशियल सुइट ‘नवरत्न’ के टिकट की क़ीमत बताता है, जो है 19 लाख 90 हज़ार 800 रुपए + जीएसटी.  मतलब सोच से परे क़ीमत.

 

https://www.instagram.com/p/CllnQdKjnTp/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=embed_video_watch_again

महाराजा एक्सप्रेस ट्रेन के प्रेसिडेंशियल सुइट की लग्ज़री सुविधाएं

Image Source: maharajas

Maharaja Express Presidential-Suite Facilities in Hindi: इसमें घुसते ही लीविंग रूम है, जिसमें शानदार चेयर-टेबल, स्टडी टेबल व सोफ़ा रखे हैं. साथ ही हैं दो लग्ज़री बेडरूम. इसमें एक है मास्टर बेडरूम, जिसमें दो बड़ी-बड़ी विडोंज़ और अटैच बाथरूम हैं.

ये प्रेसिडेंशियल सुइट क़रीब एक कोच के बराबर हैं, जिसमें और भी सुविधाएं मौजूद हैं. 

सोशल मीडिया पर लोगों के रिएक्शन 

ये वीडियो इंस्टाग्राम पर अपलोड किया है, तो काफ़ी सारे इंस्टाग्राम यूज़र ने इस अपनी प्रतिक्रियाएं दी हैं. 

एक यूज़र लिखते हैं कि, “I’ll prefer buying a property for that rate 😂” यानी मैं इन पैसों से प्रॉपटी लेना पसंद करूंगा.  

वहीं, दूसरे यूज़र लिखते हैं कि, “मैं फ़्लैट न ले लूं”. 

एक यूज़र ने बड़ा मज़ेदार कमेंट किया है कि क्या हो, “अगर ट्रेन छूट जाए?”

एक दूसरे यूज़र लिखते हैं कि 19 लाख जैसे रूम नहीं हैं, तो दूसरे इंस्टाग्राम यूज़र का का मानना है कि इतने में मस्त घूम कर आ सकते हैं किसी भी देश और पैसे भी बच जाएंगे.

इस पर आपकी क्या राय है, हमें कमेंट में बताना न भूलें.

आपको ये भी पसंद आएगा
दिल्ली मेट्रो में महिलाओं ने किया कीर्तन, Viral वीडियो देख लोग बोले- ‘लड़ाई-झगड़े से बेहतर है’
साड़ी पहन सड़कों पर फर्राटे से बस चलाती दिखी ये महिला ड्राइवर, लोग बोले- ‘भारतीय नारी सब पर भारी’
कौन है ये Audi कार से सब्ज़ी बेचने वाला किसान, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेज़ी से हो रहा वायरल?
Chandrayaan-3 की लैंडिंग के बाद ISRO चीफ़ का डांस करते हुए पुराना वीडियो वायरल, लोग दे रहे रिएक्शन
Sushant Singh Rajput के हमशक्ल ने Internet पर मचाई सनसनी, देखिए उनके Viral Videos
शानदार! पुलिस वाले ने थक चुके पिता-पुत्र की उठाई कांवड़, कंधे पर लेकर 3 Km चला पैदल