महाराष्ट्र और हरियाणा में 21 अक्टूबर को विधानसभा चुनाव होंगे. दोनों ही राज्यों में एक ही फ़ेज़ की पोलिंग होगी. चीफ़ इलेक्शन कमिश्नर, सुनील अरोड़ा ने ये घोषणा की.
24 अक्टूबर को चुनाव परिणाम आएंगे. दोनों ही राज्यों में अभी बीजेपी की सरकार है.
नॉमिनेशन भरने की आख़िरी तारीख़ 4 अक्टूबर और नॉमिनेशन वापस लेने की आख़िरी तारीख़ 7 अक्टूबर है.
चीफ़ इलेक्शन कमिश्नर ने सभी पार्टियों से कैंपेनिंग के दौरान प्लास्टिक का इस्तेमाल न करके Environment-friendly चीज़ों का इस्तेमाल करने की गुज़ारिश भी की.
सुनील अरोड़ा ने ये भी बताया कि अरुणाचल प्रदेश, बिहार, छत्तीसगढ़, असम, गुजरात, हिमाचल प्रदेश, कर्नाटक, केरल, मध्य प्रदेश, मेघालय, ओडिशा, पुड्डुचेरी, पंजाब, राजस्थान, सिक्किम, तमिलनाडु, तेलंगाना और उत्तर प्रदेश के 64 Constituencies में 21 अक्टूबर को ही बाई-इलेकश्नस होंगे और काउंटिंग 24 अक्टूबर को होगी.