बाघ के रूप में मौत सामने खड़ी थी, इस शख़्स ने मरने का किया नाटक और बचाई अपनी जान

J P Gupta

मुसीबत की घड़ी में अकसर लोगों का दिमाग़ काम करना बंद कर देता है. ऐसे में कई बार बचपन में सुने गए क़िस्से और कहानियों की युक्तियां काम आ जाती हैं. कुछ ऐसे ही हुआ महाराष्ट्र के एक शख़्स के साथ, जिसके सामने बाघ खड़ा था और उसने एक कहानी की युक्ति अपनाकर ख़ुद की जान बचा ली.

जैसा कि आपने कई कहानियों में सुना होगा कि मरने की एक्टिंग करने पर कई बार खूंखार जानवर इंसान को कुछ नुकसान पहुंचाए बिना ही आगे बढ़ जाते हैं. महाराष्ट्र के भंडारा ज़िले में इस कहानी जैसी ही एक घटना सामने आई है.

दरअसल, हुआ यूं के महाराष्ट्र के भंडारा ज़िले में एक बाघ को लोग जंगल की ओर खदेड़ने में लगे थे. इसी बीच एक शख़्स उसके सामने आ गया. उसे कुछ सूझ नहीं रहा था तो उसने मरने की एक्टिंग की. उसे हिलता-डुलता न देख बाघ भी उसे छोड़कर आगे बढ़ गया. 

hindustantimes

इस शख़्स का एक वीडियो फ़िलहाल सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इसे आई.एफ़. एस ऑफ़िसर परवीन कासवान ने अपने ट्विटर अकांट पर शेयर किया है. इसे शेयर करते हुए उन्होंने लिखा- ‘आप देखना चाहते हैं कि एक बाघ के साथ मुठभेड़ के दौरान छोटा सा पलायन कैसा दिखता है. बाघ को लोगों ने घेर रखा था, लेकिन, सौभाग्य से अंत उस शख़्स और बाघ दोनों के लिए अच्छा रहा.’

इस वीडियो पर लोग इस शख़्स की सूझ-बूझ(Presence Of Mind) की जमकर तारीफ़ कर रहे हैं. आप भी देखिए:

गनीमत रही कि इस शख़्स की जान बच गई. वरना कुछ भी हो सकता था. 


News के और आर्टिकल पढ़ने के लिये ScoopWhoop Hindi पर क्लिक करें.

आपको ये भी पसंद आएगा
मिलिए Chandrayaan-3 की टीम से, इन 7 वैज्ञानिकों पर है मिशन चंद्रयान-3 की पूरी ज़िम्मेदारी
Chandrayaan-3 Pics: 15 फ़ोटोज़ में देखिए चंद्रयान-3 को लॉन्च करने का गौरवान्वित करने वाला सफ़र
मजदूर पिता का होनहार बेटा: JEE Advance में 91% लाकर रचा इतिहास, बनेगा अपने गांव का पहला इंजीनियर
कहानी गंगा आरती करने वाले विभु उपाध्याय की जो NEET 2023 परीक्षा पास करके बटोर रहे वाहवाही
UPSC Success Story: साइकिल बनाने वाला बना IAS, संघर्ष और हौसले की मिसाल है वरुण बरनवाल की कहानी
कहानी भारत के 9वें सबसे अमीर शख़्स जय चौधरी की, जिनका बचपन तंगी में बीता पर वो डटे रहे