नरेंद्र मोदी की रैली में भीड़ इकट्ठा करने के लिए महाराष्ट्र के एक मंत्री ने नियमों को तोड़ने का आह्वान किया है.
NDTV की रिपोर्ट के अनुसार, रविवार को जलगांव में रैली होने वाली है और वो साकोली भी जाने वाले हैं. मंत्री डॉ. परिणय फुके ने लोगों को दुपहिया वाहन में त्रिपलिंग करके रैली में पहुंचने को कहा.
अगर पुलिस रोकती है तो उन्हें मेरा नाम दे देना, बोल देना कि तुम मेरे आदमी हो और कहना कि गाड़ी मेरी है… अगर वो तुम्हें तीन सवारी या 5 सवारी के लिए भी रोकते हैं तो मैं बाहर निकलवाउंगा. कोई चिंता नहीं है.
-परिणय फुके
परिणय फुके साकोली से बीजेपी के एमएलसी हैं.
News 18 की रिपोर्ट के मुताबिक़, फुके का बयान सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. शिव सेना लीडर, किशोर तिवारी ने कहा कि ऐसे बयान के लिए मंत्री को बर्ख़ास्त कर देना चाहिए.
हमने महाराष्ट्र के चीफ़ इलेक्टोरल ऑफ़िसर से निवेदन किया है कि फुके के कहने पर रैली में नियमों की अनदेखी न हो.
-किशोर तिवारी
एक तरफ़ देशभर में लोग चालान भर-भर कर परेशान हैं और दूसरी तरफ़ मंत्री ख़ुद ही नियमों को तोड़ रहे हैं.