ये हैं दुनियाभर में मसाला किंग के नाम से फ़ेमस ‘महाशय’ धर्मपाल गुलाटी की अनदेखी 22 फ़ोटोज़

J P Gupta

मसाला किंग के नाम से मशहूर MDH के ओनर महाशय धर्मपाल गुलाटी जी का निधन हो गया है. उनके निधन से पूरा देश ग़मगीन है. उनके जितना ज़िंदादिल और 97 साल की उम्र में भी सक्रीय रहने वाला इंसान शायद ही किसी ने देखा होगा.

thebetterindia

धर्मपाल जी कुछ दिनों पहले ही कोरोना को हराकर घर वापस आए थे. लेकिन इस बार उनकी तबियत कुछ ज़्यादा ही बिगड़ गई थी. इलाज के दौरान ही माता चन्नन हॉस्पिटल में उनका निधन हो गया. चलिए एक नज़र तस्वीरों के ज़रिये उनके अब तक के सफ़र पर डाल लेते हैं.  

1.

starsunfolded

2. 1923 में पाकिस्तान के सियालकोट में जन्मे धर्मपाल गुलाटी विभाजन के बाद भारत आए थे. जब वो दिल्ली पहुंचे थे तो उनके पास मात्र 1500 रुपये थे. इससे उन्होंने एक तांगा ख़रीदा और सवारी ढोने लगे.

starsunfolded

3.पाकिस्तान में भरा पूरा मसालों का कारोबार था, तो ज़्यादा दिन काम में मन नहीं लगा. इसलिए कुछ पैसे जमा कर के ख़ुद का काम शुरू कर दिया. अपनी नई मसाले की दुकान का नाम रखा महाशियां दी हट्‌टी (महाशय की दुकान).

wikibiodata

4. यहां वो अपने हाथों से मसाले पीस कर बेचा करते थे. पहली मसाले की फ़ैक्ट्री उनहोंने दिल्ली के कीर्ति नगर इलाके में लगाई थी. धीरे-धीरे उनका कारोबार चल पड़ा. MDH के मसालों की घर-घर में पैठ बन गई. अख़बार और बाद में टीवी पर इश्तिहार आने लगे. 

wikibiodata

5. वर्तमान में इनकी कंपनी का सालाना कारोबार 2000 करोड़ रुपये का है. रोज़ाना इनकी फ़ैक्ट्रियों में लगभग 30 टन मसाले पीसे और पैक किए जाते हैं. देश ही नहीं विदेशों में भी एमडीएच के मसालों की डिमांड है. 

jodistory

6. धर्मपाल जी का कारोबार जब सफ़लता के शिखर पर था तब उन्होंने एक चैरिटेबल ट्रस्ट भी खोला. इसका नाम उन्होंने महाशय चुन्नीलाल चैरिटेबल ट्रस्ट रखा. ये ट्रस्ट देशभर में स्कूल, अस्पताल और आश्रम चलाती है. 

starsunfolded

7. एक उद्योगपति के रूप में धर्मपाल जी को कई पुरस्कारों से भी सम्मानित किया गया. उन्हें साल 2019 में पद्म विभूषण पुरस्कार से सम्मानित किया गया था.

jodistory

8.

wikibiodata

9.

wikibiodata

10.

wikibiodata

11.

wikibiodata

12.

wikibiodata

13.

starsunfolded

14.

facebook

15.

wikibiodata

16.

dnaindia

17.

patrika

18.

dnaindia

19.

starsunfolded

20.

hamaratoday

21.

navodayatimes

22.

wikibio
आपको ये भी पसंद आएगा
मिलिए Chandrayaan-3 की टीम से, इन 7 वैज्ञानिकों पर है मिशन चंद्रयान-3 की पूरी ज़िम्मेदारी
Chandrayaan-3 Pics: 15 फ़ोटोज़ में देखिए चंद्रयान-3 को लॉन्च करने का गौरवान्वित करने वाला सफ़र
मजदूर पिता का होनहार बेटा: JEE Advance में 91% लाकर रचा इतिहास, बनेगा अपने गांव का पहला इंजीनियर
कहानी गंगा आरती करने वाले विभु उपाध्याय की जो NEET 2023 परीक्षा पास करके बटोर रहे वाहवाही
UPSC Success Story: साइकिल बनाने वाला बना IAS, संघर्ष और हौसले की मिसाल है वरुण बरनवाल की कहानी
कहानी भारत के 9वें सबसे अमीर शख़्स जय चौधरी की, जिनका बचपन तंगी में बीता पर वो डटे रहे