कश्मीरी शख़्स को जीप से बांध कर घुमाने वाले मेजर गोगोई को सेना ने किया सम्मानित

Vishu

कश्मीर घाटी में पत्थरबाज़ों से निपटने के लिए एक स्थानीय युवक को जीप से बांध कर मानव ढाल की तरह इस्तेमाल करने वाले मेजर नितिन गोगोई को सेना ने सम्मानित किया है. मेजर गोगोई को सेना प्रमुख, जनरल बिपिन रावत ने हाल की जम्मू-कश्मीर यात्रा के दौरान सम्मानित किया.

सैन्य प्रवक्ता कर्नल अमन आनंद ने बताया कि मेजर लितुल गोगोई को आतंकवाद विरोधी अभियान में ‘निरंतर प्रयास’ के चलते ‘कमेंडेशन कार्ड’ से सम्मानित किया गया है. सम्मानित करते वक्त उनके बेहतरीन योगदान और कोर्ट ऑफ इन्कवायरी से मिले संकेत को भी ध्यान में रखा गया है.

Ibnlive

गौरतलब है कि श्रीनगर लोकसभा सीट के लिए 9 अप्रैल को हुए उपचुनाव के दौरान एक व्यक्ति को आर्मी की जीप से बांधा हुआ दिखाया गया था. इस वीडियो के वायरल होने पर देश में लोगों की अलग-अलग प्रतिक्रिया आई थीं. इसके बाद ही सेना ने एक जांच समिति का गठन किया था.

जीप में बंधे व्यक्ति की पहचान फ़ारूक़ अहमद के रूप में हुई थी. सेना का कहना था कि फ़ारूक़ एक पत्थरबाज़ हैं, जबकि फ़ारूक ने इस बात से इंकार किया था. फ़ारूक़ के मुताबिक उस वक्त वो वोट देकर लौट रहा था. मामले में फिलहाल सेना के एक मेजर के ख़िलाफ़ कोर्ट आॅफ इंक्वायरी (सीओआई) चल रही है.

Laughing colours

बाद में इस घटना को लेकर जम्मू कश्मीर पुलिस ने एफ़आईआर भी दर्ज की थी. लेकिन अभी तक एफआईआर के बाद की कार्रवाई के बारे में कुछ पता नहीं चल पाया है. मेजर गोगोई को ऐसे समय में अवार्ड से सम्मानित किया जाना साबित करता है कि कश्मीरी युवक को जीप के बोनट से बांधने के मामले में अब कोर्ट ऑफ इंक्वायरी में शायद उन्हें दोषी नहीं माना जाएगा.

आपको ये भी पसंद आएगा
मिलिए Chandrayaan-3 की टीम से, इन 7 वैज्ञानिकों पर है मिशन चंद्रयान-3 की पूरी ज़िम्मेदारी
Chandrayaan-3 Pics: 15 फ़ोटोज़ में देखिए चंद्रयान-3 को लॉन्च करने का गौरवान्वित करने वाला सफ़र
मजदूर पिता का होनहार बेटा: JEE Advance में 91% लाकर रचा इतिहास, बनेगा अपने गांव का पहला इंजीनियर
कहानी गंगा आरती करने वाले विभु उपाध्याय की जो NEET 2023 परीक्षा पास करके बटोर रहे वाहवाही
UPSC Success Story: साइकिल बनाने वाला बना IAS, संघर्ष और हौसले की मिसाल है वरुण बरनवाल की कहानी
कहानी भारत के 9वें सबसे अमीर शख़्स जय चौधरी की, जिनका बचपन तंगी में बीता पर वो डटे रहे