विजय माल्या ने Tweet कर कहा वो बैंकों का 100% कर्ज़ चुकाने के लिए तैयार हैं

Maahi

भारतीय बैंकों का 9,000 करोड़ रुपए का कर्ज़ लेकर लंदन भागे शराब कारोबारी विजय माल्या ने प्रत्यर्पण पर फ़ैसला आने से 5 दिन पहले बैंकों का सारा क़र्ज़ चुकाने की पेशकश की है. भारत और ब्रिटिश सरकार की तमाम कोशिशों के बाद आख़िरकार माल्या के प्रत्यर्पण पर यूनाइटेड किंगडम की अदालत 10 दिसंबर को फ़ैसला सुनाएगी.

kannada

प्रत्यर्पण के फ़ैसले के डर से भगोड़े माल्या ने बैंकों का सारा कर्ज़ उतारने को लेकर कहा कि ‘प्रत्यपर्ण पर फ़ैसले का मामला अलग है. इसमें क़ानून के मुताबिक़ कार्रवाई होगी. और जहां तक बात जनता के पैसे चुकाने की है, तो मैं 100% इसे चुकाने के लिए तैयार हूं’.

माल्या ने मीडिया और देश के नेताओं पर निशाना साधते हुए कहा कि ‘नेताओं और मीडिया में मेरे डिफ़ॉल्टर होने और सरकारी बैंकों से लोन लेकर भागने की ख़बरों को ज़ोर-शोर से उठाया गया, जो कि ग़लत था. मेरे साथ सही बर्ताव क्यों नहीं किया जाता? साल 2016 में जब मैंने कर्नाटक हाईकोर्ट में सेटलमेंट का प्रस्ताव रखा था, तो इस पर विचार क्यों नहीं किया गया?’

साथ ही माल्या ने कहा कि ‘हवाई ईंधन महंगा होने की वजह से किंगफ़िशर एयरलाइंस घाटे में गई. क्योंकि उस समय भारत में हवाई ईंधन 140 डॉलर प्रति बैरल के सबसे ऊंची दर पर था. इसी कारण कंपनी को घाटा हुआ और बैंकों से भारी लोन लेने की ज़रुरत पड़ी. जबकि मैंने इससे पहले भी पूरा मूलधन चुकाने का प्रस्ताव दिया था.’

dailyhunt.in

‘किंगफ़िशर पिछले तीन दशकों से भारत का सबसे बड़ा एल्कोहॉलिक ब्रेवरेज ग्रुप है. इस दौरान हमने सरकारी ख़ज़ाने में हज़ारों करोड़ रुपए का योगदान दिया. किंगफ़िशर एयरलाइंस को खोने के बाद भी मैं बैंकों के नुकसान की भरपाई के लिए तैयार हूं.’

az7am.com

दरअसल, विजय माल्या ने भारतीय बैंकों से कर्ज़ सिर्फ़ किंगफ़िशर एयरलाइंस के लिए ही नहीं, बल्कि अपनी अय्याशियों के लिए भी लिया था. अब जब ब्रिटिश सरकार ने कड़े कदम उठाये, तो माल्या सेटेलमेंट की बात कर रहा है.

theweek

जानकारी दे दें कि माल्या के स्वामित्व वाली ‘United Breweries Holdings Limited’ यानि UB Group दुनिया की सबसे बड़ी शराब कंपनियों में से एक है.

himachalabhiabhi

गौरतबल बात ये है कि विजय माल्या के प्रत्यर्पण का मामला लंदन के वेस्टमिंस्टर कोर्ट में चल रहा है. अदालत इस मामले में 10 दिसंबर को फ़ैसला सुना सकती है. वेस्टमिंस्टर कोर्ट में पिछली सुनवाई 12 सितंबर को हुई थी.

आपको ये भी पसंद आएगा
मिलिए Chandrayaan-3 की टीम से, इन 7 वैज्ञानिकों पर है मिशन चंद्रयान-3 की पूरी ज़िम्मेदारी
Chandrayaan-3 Pics: 15 फ़ोटोज़ में देखिए चंद्रयान-3 को लॉन्च करने का गौरवान्वित करने वाला सफ़र
मजदूर पिता का होनहार बेटा: JEE Advance में 91% लाकर रचा इतिहास, बनेगा अपने गांव का पहला इंजीनियर
कहानी गंगा आरती करने वाले विभु उपाध्याय की जो NEET 2023 परीक्षा पास करके बटोर रहे वाहवाही
UPSC Success Story: साइकिल बनाने वाला बना IAS, संघर्ष और हौसले की मिसाल है वरुण बरनवाल की कहानी
कहानी भारत के 9वें सबसे अमीर शख़्स जय चौधरी की, जिनका बचपन तंगी में बीता पर वो डटे रहे