नौकरी का झांसा देकर, बेरहमी से जलाकर मार दिया और नाम दिया ‘लव-जिहादी’ की हत्या. शर्मनाक!

Sanchita Pathak

गंगाजल याद तो होगी. ‘सब पवितर कर देंगे’. पागल भीड़ क्रिमिनल्स को एसिड से पवित्र कर रही थी. इस पिक्चर के सिक्वल, जय गंगाजल में भी कुछ ऐसा ही था, ‘सुसाइड’.

कुछ इसी तरह का दौर अब रियल लाइफ़ में भी देखने को मिल रहा है. फ़र्क बस ये है कि भीड़ ही नहीं, अकेला व्यक्ति भी अपने को समाजसुधारक बताकर लोगों का सरेआम क़त्ल कर रहा है. राजस्थान के राजसमंद में एक आदमी ने सरेआम एक दूसरे आदमी की जान ले ली. इस पूरी घटना का वीडियो रिकॉर्ड किया गया. हत्यारा बड़ी शान से वीडियो में कह रहा है कि लव जिहादियों का यही अंजाम होगा.

एक आदमी की बेरहमी से हत्या करने पर भी उसकी रूह नहीं कांपी और अपने ‘धर्म’ को बचाने के लिए इतना जघन्य काम किया. वीडियो देखकर ये भी पता चलता है कि वीडियो बनानेवाला एक तीसरा व्यक्ति भी मौजूद था और उसने भी हत्यारे का साथ दिया.

https://www.youtube.com/watch?v=S5qG1YKo5jk

हत्यारे को हिरासत में ले लिया गया है, ऐसा राजस्थान के गृह मंत्री का दावा है कि आरोपी, शंभूनाथ मृतक, अफ़राजुल को काम दिलाने के बहाने ले गया और उसकी हत्या कर दी.

सूत्रों से पता चला है कि मृत व्यक्ति पश्चिम बंगाल का रहना वाला था और एक मज़दूर था. क्या थी उसकी ग़लती, ये शायद उसे भी नहीं पता हो.

लव जिहादी होने का आरोप लगाकर इससे पहले भी कई बार लोगों को बेरहमी से मारा गया है. इसी साल मई में बुलंदशहर में एक 60 साल के व्यक्ति की हत्या कर दी गई, उस पर इल्ज़ाम था कि उसने एक इन्टरफ़ेथ कपल को भगाने में मदद की थी. परिवारवालों ने हिन्दू युवा वाहिनी पर हत्या का आरोप लगाया, अब तक इस मामले में कोई कार्यवाई नहीं हुई है.

The Wire

अप्रैल में इसी साल झारखंड के गुमला ज़िले में एक 20 साल के आदमी को पेड़ से बांधकर घंटों तक मारा गया. मृतक का पड़ोस के गांव की एक हिन्दू लड़की के साथ संबंध था.

ये किस तरह की महिला सुरक्षा है भाई? इस तरह सरेआम किसी की इतनी बेरहमी से जान ले लेना सही है? आप ख़ुद सोचिये. क्या यही है वो लोकतंत्र जिसकी स्थापना के लिए ना जाने कितने शहीदों ने अपनी ज़िन्दगी तक की परवाह नहीं की? इतनी नफ़रत क्यों? 

Feature Image Source- News Track

आपको ये भी पसंद आएगा
मिलिए Chandrayaan-3 की टीम से, इन 7 वैज्ञानिकों पर है मिशन चंद्रयान-3 की पूरी ज़िम्मेदारी
Chandrayaan-3 Pics: 15 फ़ोटोज़ में देखिए चंद्रयान-3 को लॉन्च करने का गौरवान्वित करने वाला सफ़र
मजदूर पिता का होनहार बेटा: JEE Advance में 91% लाकर रचा इतिहास, बनेगा अपने गांव का पहला इंजीनियर
कहानी गंगा आरती करने वाले विभु उपाध्याय की जो NEET 2023 परीक्षा पास करके बटोर रहे वाहवाही
UPSC Success Story: साइकिल बनाने वाला बना IAS, संघर्ष और हौसले की मिसाल है वरुण बरनवाल की कहानी
कहानी भारत के 9वें सबसे अमीर शख़्स जय चौधरी की, जिनका बचपन तंगी में बीता पर वो डटे रहे