शादी की 67वीं सालगिरह पर जब कोरोना वायरस बना दीवार, आशिक़ ने कुछ यूं किया प्यार का इज़हार

Abhay Sinha

इश्क़. उम्र का मोहताज नहीं होता. रिश्तों की डोर रिश्ता निभाने वाले के इंतज़ार से भी लंबी होती है. ये टूटती नहीं, एहसास के धागे से जुड़ी होती है. एहसास उसे चाहने का. हां. चाहत, ये चाहत ही तो है जो वक़्त-बेवक़्त उसके दर पर ले जाती है. चाहत, बस एक झलक उन्हें देख लेने की. कुछ ऐसी ही भावनाओं को समेटे ये क़िस्सा भी है.   

हाल ही में Vernon के रहने वाले बॉब और नैन्सी ने अपनी शादी के ख़ुशनुमा 67 साल पूरे किये. 67 साल तक ये कपल एक-दूसरे का हाथ पकड़े ज़िंदगी की हर गम और खुशी साथ जीता रहा. लेकिन अपनी शादी की 67वीं सालगिरह पर बॉब और नैन्सी एक-दूजे का हाथ नहीं थाम सके. वजह थी कोरोना वायरस. जी हां. कोरोना वायरस के कारण नर्सिंग होम सावधानी बरत रहे हैं. जिसकी वजह से दोनों को एक-दूसरे से मिलने पर मनाही है.   

nbcconnecticut

लेकिन अपना ग़ालिब है न! वो ये बात यूं ही थोड़े कह गया था.  

‘इश्क़ पर ज़ोर नहीं है ये वो आतिश ‘ग़ालिब’

 कि लगाए न लगे और बुझाए न बने’

अब मिल तो सकते नहीं. तो बॉब ने रोमियो-जूलिएट का मॉडर्न जुगाड़ अपनाया. वो नैन्सी के नर्सिंग होम गए और उनकी खिड़की के नीचे हाथ में ढेर सारे गुब्बारे और एक बोर्ड पर दिल के जज़्बात लिख कर खड़े हो गए.   

nbcconnecticut
wtnh
eonline

दिलचस्प ये रहा कि बॉब की ये आशिक़ मिज़ाजी बेकार नहीं गई. आइडिया काम कर गया. नैन्सी को उनका ये इश्क़िया मिज़ाज इतना पसंद आया कि वो खुद को उन्हें फ्लाइंग किस देने से रोक नहीं पाईं. दूसरी मंज़िल पर बने अपने रूम पर खड़ी नैन्सी बस बॉब को ही देख रही थीं. मानो उनकी आंखें इस पल को हमेशा के लिए कैद कर लेना चाहती हों.  

unilad

और ऐसा हो भी क्यों न! 67 सालों में ये पहली बार था, जब दोनों अपनी शादी की सालगिराह पर साथ नहीं थे. यही वजह थी कि बॉब ने इस साल कुछ अलग किया.  

‘मुझे बहुत बुरा लग रहा था क्योंकि मैं चाहता था कि वो यहां नीचे मेरे पास हो लेकिन मुझे पता था कि वो यहां नहीं आ सकती है.’  

twitter
आपको ये भी पसंद आएगा
मिलिए Chandrayaan-3 की टीम से, इन 7 वैज्ञानिकों पर है मिशन चंद्रयान-3 की पूरी ज़िम्मेदारी
Chandrayaan-3 Pics: 15 फ़ोटोज़ में देखिए चंद्रयान-3 को लॉन्च करने का गौरवान्वित करने वाला सफ़र
मजदूर पिता का होनहार बेटा: JEE Advance में 91% लाकर रचा इतिहास, बनेगा अपने गांव का पहला इंजीनियर
कहानी गंगा आरती करने वाले विभु उपाध्याय की जो NEET 2023 परीक्षा पास करके बटोर रहे वाहवाही
UPSC Success Story: साइकिल बनाने वाला बना IAS, संघर्ष और हौसले की मिसाल है वरुण बरनवाल की कहानी
कहानी भारत के 9वें सबसे अमीर शख़्स जय चौधरी की, जिनका बचपन तंगी में बीता पर वो डटे रहे