दर्द-ए-चालान: 47 की स्पीड में थी गाडी, नोएडा ट्रैफ़िक पुलिस ने काट दिया ओवरस्पीडिंग का चालान

Maahi

देशभर में जब से नया ‘मोटर व्हीकल एक्ट’ लागू हुआ है कई लोगों ने तो चालान के डर से सड़कों पर गाड़ी निकालना ही बंद कर दिया है. जो चला भी रहे हैं वो 60 से ऊपर की स्पीड में गाड़ी चलाने से भी डर रहे हैं. 

ज़रा सोचिये कि 47 की स्पीड से गाड़ी चलाने के बाद भी अगर आपका चालान काट जाए तो क्या होगा? ऐसी ही एक घटना नोएडा में भी देखने को मिली. 

amarujala

दरअसल, नोएडा सेक्टर-25 में ट्रैफ़िक पुलिस ने स्पीड अधिक होने के चलते हार्डवेयर इंजीनियर मोहित शर्मा का चालान काट दिया. चालान 47 किमी प्रति घंटे की गति से वाहन चलाने के लिए काटा गया. चालान में लिखा गया है कि मोहित ने 40 किमी प्रति घंटा गति सीमा का उल्लंघन किया है. 

indiatimes

नोएडा सेक्टर-22 के चौरा गांव निवासी मोहित को कुछ दिन पहले ट्रैफ़िक पुलिस से 2000 रुपये का चालान मिला. इस पर मोहित ने जब चालान को गौर से देखा तो पता चला कि 16 अगस्त को एलिवेटेड रोड के नीचे सेक्टर 31/25 चौराहे पर ओवरस्पीड कार चलाने को लेकर उनका चालान काटा गया है. इस दौरान उनकी कार की स्पीड 47 किमी घंटे बताई गयी है. 

indiatoday

जबकि सीनियर पुलिस अधिकारियों का कहना है कि शहर में किसी भी रोड पर वाहन चलाने की गति 40 किमी प्रति घंटा निर्धारित नहीं की गई है. ट्रैफिक पुलिस ने जो चालान काटा है वह तकनीकी खराबी के कारण काटा है.

amarujala

मामला सामने आने के बाद एसपी ट्रैफ़िक ने जांच कराई तो इसमें तकनीकी गड़बड़ी की बात सामने आई. 

ट्रैफ़िक एसपी अनिल झा ने बताया कि, चालान ग़लती से काटा गया, जिसका हमें खेद है. नगरपालिका की हर सड़क पर चार पहिया वाहनों के लिए अधिकतम गति सीमा 70 किमी प्रति घंटा गति निर्धारित की गई है. नोएडा में ऐसी कोई सड़क नहीं है जहां 40 किमी प्रति घंटा की अधिकतम स्पीड निश्चित हो. 

आपको ये भी पसंद आएगा
मिलिए Chandrayaan-3 की टीम से, इन 7 वैज्ञानिकों पर है मिशन चंद्रयान-3 की पूरी ज़िम्मेदारी
Chandrayaan-3 Pics: 15 फ़ोटोज़ में देखिए चंद्रयान-3 को लॉन्च करने का गौरवान्वित करने वाला सफ़र
मजदूर पिता का होनहार बेटा: JEE Advance में 91% लाकर रचा इतिहास, बनेगा अपने गांव का पहला इंजीनियर
कहानी गंगा आरती करने वाले विभु उपाध्याय की जो NEET 2023 परीक्षा पास करके बटोर रहे वाहवाही
UPSC Success Story: साइकिल बनाने वाला बना IAS, संघर्ष और हौसले की मिसाल है वरुण बरनवाल की कहानी
कहानी भारत के 9वें सबसे अमीर शख़्स जय चौधरी की, जिनका बचपन तंगी में बीता पर वो डटे रहे