कहते हैं देने वाला जब भी देता है, छप्पड़ फाड़ कर देता है. कुछ ऐसा ही हुआ केरल के नवनीथ संजीवन के साथ.
Times Now News की एक रिपोर्ट के अनुसार, कोविड-19 पैंडमिक की वजह से लाखों की तरह संजीवन की भी नौकरी चली गई. केरल के 30 वर्षीय संजीवन पिछले 4 साल से अबू धाबी में काम कर रहे थे.
28 दिसंबर को संजीवन का दफ़्तर में आख़िरी दिन था, लेकिन उससे पहले ही संजीवन को 1 मिलियन USD (लगभग 7.4 लाख) की लॉटरी लगी है. संजीवन ने Dubai Duty-Free Millennium Millionaire And Finest Surprise Promotion में ये नगद इनाम जीता.
जब एक इंसान अपनी ज़िंदगी, अपने और अपने परिवार के भविष्य के बारे में चिंतित हो ऐसे में संजीवन की क़िस्मत चमकी है.
1999 में Millennium Millionaire Promotion की शुरुआत हुई थी और अब तक 171 भारतीयों ने 1 मिलियन USD का इनाम जीता है.