जोश में मगरमच्छ के मुंह में सिर दे दिया. फिर जो हुआ, उस त्रासदी का सिर्फ़ अंदाज़ा ही लगा सकते हैं

Vishu

हवाबाज़ी और बहादुरी दिखाना कई लोगों का शगल होता है. दूसरे लोगों से प्रशंसा मिलने पर कई बार लोग जोश में आकर खतरनाक कदम उठा लेते हैं, जिसकी उन्हें भारी कीमत चुकानी पड़ती है. थाइलैंड में एक शख्स के साथ ऐसा ही कुछ हुआ है. पिछले हफ़्ते रविवार को हुए इस शो को देखने कई लोग पहुंचे थे, तभी वहां इस शख़्स के साथ ये त्रासदी हो गई थी. यूट्यूब पर 16 जून को अपलोड किए गए एक वीडियो मों एक मगरमच्छ चिड़ियाघर के कर्मचारी का सिर अपने मुंह में पकड़ता दिख रहा है.

दरअसल एक शो के दौरान चिड़ियाघर का ये कर्मचारी डंडों के साथ कुछ करतब दिखा रहा था. लोगों से वाहवाही मिलने पर इस व्यक्ति ने एक खतरनाक कदम उठाने की ठानी. वो अपने घुटनों पर बैठ गया और उसने अपना सिर मगरमच्छ के खुले मुंह में रख दिया.

https://www.youtube.com/watch?v=xd5ZUrmtPcg

कुछ सेकेंड्स तक तो मगरमच्छ ने अपना मुंह खुला रखा, लेकिन फिर उसने झटके से अपना जबड़ा बंद कर लिया और कर्मचारी का सिर उसके मुंह में बंद हो गया. इसके बाद मगरमच्छ ने दर्द में तड़पते कर्मचारी को जबड़े में पकड़कर फर्श पर पटकना शुरू कर दिया. इस हादसे में कर्मचारी की जान भी जा सकती थी, लेकिन अच्छी बात यह रही कि मगरमच्छ ने बाद में अपना मुंह खोलकर उस कर्मचारी को जाने दिया. मगरमच्छ ने उसे छोड़ दिया और खुद पानी में उतर गया.

आपको ये भी पसंद आएगा
मिलिए Chandrayaan-3 की टीम से, इन 7 वैज्ञानिकों पर है मिशन चंद्रयान-3 की पूरी ज़िम्मेदारी
Chandrayaan-3 Pics: 15 फ़ोटोज़ में देखिए चंद्रयान-3 को लॉन्च करने का गौरवान्वित करने वाला सफ़र
मजदूर पिता का होनहार बेटा: JEE Advance में 91% लाकर रचा इतिहास, बनेगा अपने गांव का पहला इंजीनियर
कहानी गंगा आरती करने वाले विभु उपाध्याय की जो NEET 2023 परीक्षा पास करके बटोर रहे वाहवाही
UPSC Success Story: साइकिल बनाने वाला बना IAS, संघर्ष और हौसले की मिसाल है वरुण बरनवाल की कहानी
कहानी भारत के 9वें सबसे अमीर शख़्स जय चौधरी की, जिनका बचपन तंगी में बीता पर वो डटे रहे