हाथ में चोट थी, फिर भी 48 घंटों तक नाव चलाता रहा. उसे क्या मिला? 500 लोगों की जान बचाने का सुकून

Sumit Gaur

पिछले कई दिनों से उत्तर-पूर्वी भारत के कई हिस्से बाढ़ से जूझ रहे हैं. इनमें बिहार, असम और पश्चिम बंगाल के कई इलाके शामिल हैं. यहां बाढ़ का आलम ये है कि लोग अपने घरों को छोड़ कर सुरक्षित स्थानों की तरफ़ जा रहे हैं.

बाढ़ की इन्हीं घटनाओं के बीच कुछ ऐसे भी लोगों की ख़बरें आ रही हैं, जो इन हालातों में भी खुद से ज़्यादा दूसरे लोगों की परवाह करते हुए दिखाई दे रहे हैं. ऐसे ही लोगों में से एक हैं, पूर्णिया ज़िले के जलालगढ़ गांव के रहने वाले गिरजानंद ऋषि, जिन्होंने अपनी जान की परवाह न करते हुए दूसरों की जान बचाने को तरजीह दी.

दैनिक भास्कर की ख़बर के मुताबिक, 13 अगस्त की रात जब गांव के ज़्यादातर लोग सो गए, अचानक लोगों के घर में पानी घुसने लगा, जिससे हर तरफ़ अफ़रातफ़री का माहौल बन गया. अफ़रातफ़री के इस माहौल के बीच गांव के ही रहने वाले गिरजानंद ऋषि किसी फ़रिश्ते की तरह आये और लोगों को हिम्मत रखने को कहा.

गांव के रहने वाले 55 वर्षीय अरुलिया मसोमात का कहना है कि ‘लालू टोला में करीब 108 परिवार के बीच 500 लोग रहते हैं. हमें लगा कि हम सबकी ज़िंदगी खतरे में है और किसी का बचना नामुमकिन है.’

वहीं गांव के अन्य बुजुर्गों का कहना है कि ‘यदि गिरजानंद नहीं होता, तो हम लोगों का बचना नामुमकिन होता.’ गिरजानंद कहते हैं कि ‘चारों तरफ़ घना अंधेरा था. हर तरफ़ कोहराम मचा हुआ था. हमने नाव निकाली और बच्चे, महिलाओं के बाद दूसरे लोगों को कोसी नदी पार कराने लगे.’

इस काम में गिरजानंद का साथ गांव के ही एक अन्य शख़्स धीमा ऋषि ने दिया. दोनों ने मिल कर एक बार में करीब 10 से 15 लोगों को नाव में बैठा कर बैसा के पश्चिम घाट तक पहुंचाने का काम किया. यह क्रम लगभग 48 घंटे तक ज़ारी रहा. नाव में छेद होने के बावजूद दोनों जान पर खेल कर दो दिनों तक लगातार लोगों को सुरक्षित स्थान पहुंचाने में लगे रहे. इस काम को करते हुए गिरजानंद के बाईं हाथ में मोच आ गई, पर फिर भी ख़ुश होते हुए कहते हैं कि ‘चलों लोगों की जान, तो बच गई.’

आपको ये भी पसंद आएगा
मिलिए Chandrayaan-3 की टीम से, इन 7 वैज्ञानिकों पर है मिशन चंद्रयान-3 की पूरी ज़िम्मेदारी
Chandrayaan-3 Pics: 15 फ़ोटोज़ में देखिए चंद्रयान-3 को लॉन्च करने का गौरवान्वित करने वाला सफ़र
मजदूर पिता का होनहार बेटा: JEE Advance में 91% लाकर रचा इतिहास, बनेगा अपने गांव का पहला इंजीनियर
कहानी गंगा आरती करने वाले विभु उपाध्याय की जो NEET 2023 परीक्षा पास करके बटोर रहे वाहवाही
UPSC Success Story: साइकिल बनाने वाला बना IAS, संघर्ष और हौसले की मिसाल है वरुण बरनवाल की कहानी
कहानी भारत के 9वें सबसे अमीर शख़्स जय चौधरी की, जिनका बचपन तंगी में बीता पर वो डटे रहे