पथराव से बचने के लिए सेना की जीप से बंधे युवक के वीडियो से फिर छिड़ी कश्मीर और सेना की बहस

Akanksha Thapliyal

कश्मीर में इस वक़्त चुनाव चल रहे हैं. पहले चरण की वोटिंग में बाधा आने के बाद यहां दोबारा मतदान करवाए गए. दो दिनों पहले एक CRPF जवान को धक्का देते, मारने की कोशिश करते एक कश्मीरी युवक के वीडियो से पूरा देश आक्रोश में था. ऐसे ही एक और वीडियो ने फिर से सबका ध्यान खींचा है.

इस वीडियो में आर्मी जीप में एक कश्मीरी युवक को बांध कर ले जाया जा रहा है. ये वीडियो बडगाम ज़िले के बीरवाह का है, ये जगह ओमर अब्दुल्ला की Constituency भी है. इस वीडियो के बाद ही ओमर सहित सभी कश्मीरियों का गुस्सा आर्मी पर फिर से उतरा है. इस क्षेत्र में भी बाक़ी क्षेत्रों की तरह ही पत्थरबाज़ी हुई थी, जिसका मकसद चुनाव प्रक्रिया को हानि पहुंचाना था.

ये वीडियो अभी तक कई Platforms पर शेयर किया जा चुका है और हर तरफ़ इसे निंदनीय बताया जा रहा है.

ओमर अब्दुल्ला भी अपने ट्वीट में कह रहे हैं कि मैं मानता हूं जो उस जवान के साथ हुआ, वो ग़लत था. लेकिन ये भी उतना ही ग़लत है. आप इस तरह से ये सन्देश दे रहे हैं कि जो भी पत्थरबाज़ी करेगा, उसका कुछ ऐसा हश्र होगा.

कहा जा रहा है कि आर्मी ऐसा इसलिए कर रही है, ताकि किसी अपने को जीप पर बंधा देख, लोग पत्थर नहीं मारेंगे. ओमर ने अपने दूसरे ट्वीट में इस पर तुरंत एक्शन लेने की बात कही है.

ऐसा पहली बार नहीं हुआ कि सेना और कश्मीरियों के बीच की टेंशन इस तरह से दुनिया के सामने आ रही है. हालांकि इस बात से इनकार नहीं किया जा सकता है कि ये दोनों ही घटनाएं अमानवीय हैं और कश्मीर में शांति की पहल को और पीछे धकेलती हैं.  

आपको ये भी पसंद आएगा
मिलिए Chandrayaan-3 की टीम से, इन 7 वैज्ञानिकों पर है मिशन चंद्रयान-3 की पूरी ज़िम्मेदारी
Chandrayaan-3 Pics: 15 फ़ोटोज़ में देखिए चंद्रयान-3 को लॉन्च करने का गौरवान्वित करने वाला सफ़र
मजदूर पिता का होनहार बेटा: JEE Advance में 91% लाकर रचा इतिहास, बनेगा अपने गांव का पहला इंजीनियर
कहानी गंगा आरती करने वाले विभु उपाध्याय की जो NEET 2023 परीक्षा पास करके बटोर रहे वाहवाही
UPSC Success Story: साइकिल बनाने वाला बना IAS, संघर्ष और हौसले की मिसाल है वरुण बरनवाल की कहानी
कहानी भारत के 9वें सबसे अमीर शख़्स जय चौधरी की, जिनका बचपन तंगी में बीता पर वो डटे रहे