एक 33 वर्षीय शख़्स को रिएलिटी टीवी शो, बिग बॉस और हॉलीवुड फ़िल्म अवतार दिखाकर उसकी ओपन ब्रेन सर्जरी की गई है.
India Today की रिपोर्ट के अनुसार, वारा प्रसाद को जगाए रखने के लिए डॉक्टर्स ने ये क़दम उठाया. ये सर्जरी आंध्र प्रदेस के गुंटूर में एक प्राइवेट अस्पताल, ब्रिंदा न्यूरो सेंटर में की गई. ये सर्जरी सरकारी जनरल अस्पताल, गुंटूर के डॉ.बी.एच.श्रीनिवास रेड्डी, डॉ. शेशाद्री शेखर (न्यूरोसर्जन) और डॉ. त्रिनाध (Anesthetist) ने की
ये सर्जरी Recurrent Glioma हटाने के लिए की गई. एक तरफ़ डॉक्टर्स का ग्रुप सर्जरी कर रहा था और दूसरी तरफ़ मरीज़ बिग बॉस और अवतार एन्जॉय कर रहा था.
वारा प्रसाद की 2016 में हैदराबाद में भी सर्जरी हुई थी पर वो पूरी तरह से ठीक नहीं हुए थे.