कोटा के इस किसान ने विकसित की आम के पेड़ की ऐसी किस्म, जो पूरे साल दे सकता है आम

Sumit Gaur

महात्मा गांधी अकसर कृषि प्रधान देश का सपना देखा करते थे, इसी सपने को भारत का भविष्य भी कहा करते थे. गांधी जी इसी सपने को साकार करता हुआ एक किसान राजस्थान के कोटा में दिखाई दे रहा है, जिसने आम की एक ऐसी फसल विकसित की है, जो साल भर फल देने में सक्षम है.

नई दुनिया की रिपोर्ट के अनुसार, कोटा के रहने वाले किशन सुमन 4 बीघा खेत में आम की खेती करते हैं. उनके द्वारा उगाये गए पेड़ साल भर आम देते हैं, जिसकी वजह से इस पेड़ के 4 पौधे राष्ट्रपति भवन में लगाए गए हैं. इस किस्म का नाम किशन ने सदाबहार रखा है. इन पेड़ों में रोग से लड़ने की क्षमता है, जिसकी वजह से फसल बर्बाद होने का डर नहीं रहता. इस पेड़ को गमलों में भी उगा कर फल पाया जा सकता है.

किशन खुद इस किस्म के 22 मदर प्लांट्स लगा कर 300 दूसरे पौधे पैदा कर चुके हैं. उनके ये पौधे राष्ट्रपति भवन की शोभा भी बढ़ा रहे हैं. किशन के मुताबिक, 17 साल पहले उनके आम के बगीचे में एक-दो पेड़ ऐसे थे, जो साल भर फल दे रहे थे. उन्होंने इन पेड़ों पर ध्यान देना शुरू किया और संरक्षित करके नई किस्म विकसित की. फ़िलहाल किशन इन पौधों के पेटेंट की प्रक्रिया पर काम कर रहे हैं, जिससे इन्हें सुरक्षित किया जा सके.

तो किसान भाइयों सोच क्या रहे हो, देख लो आज यहां हम खेती की जानकारी भी दे रहे हैं.

आपको ये भी पसंद आएगा
मिलिए Chandrayaan-3 की टीम से, इन 7 वैज्ञानिकों पर है मिशन चंद्रयान-3 की पूरी ज़िम्मेदारी
Chandrayaan-3 Pics: 15 फ़ोटोज़ में देखिए चंद्रयान-3 को लॉन्च करने का गौरवान्वित करने वाला सफ़र
मजदूर पिता का होनहार बेटा: JEE Advance में 91% लाकर रचा इतिहास, बनेगा अपने गांव का पहला इंजीनियर
कहानी गंगा आरती करने वाले विभु उपाध्याय की जो NEET 2023 परीक्षा पास करके बटोर रहे वाहवाही
UPSC Success Story: साइकिल बनाने वाला बना IAS, संघर्ष और हौसले की मिसाल है वरुण बरनवाल की कहानी
कहानी भारत के 9वें सबसे अमीर शख़्स जय चौधरी की, जिनका बचपन तंगी में बीता पर वो डटे रहे