फ़्लाइट में सफ़र करने के दौरान क्या कभी आपको आपके बैग के गायब या ख़राब हालत में मिलने की शिकायत मिली है? ऐसा होने पर एक अधिकारी आपके पास आता है और सॉरी बोल कर परेशानी के लिए माफ़ी मांग लेता है.
इस सॉरी के पीछे की सच्चाई को बताते हुए मणिपुर के मुख्यमंत्री बिरेन सिंह ने अपने ट्विटर अकॉउंट से दो वीडियो शेयर किये हैं. इसके साथ ही उन्होंने एक सवाल भी किया है कि ‘क्या हमारे बैग फ़्लाइट में सुरक्षित हैं?’
उनके द्वारा शेयर किये गए वीडियो में एक स्टाफ़ फ़्लाइट में रखे हुए बैग को खोलता हुआ दिखाई दे रहा है. इस वीडियो को देख कर साफ़ समझ आ रहा है कि बंदा कुछ निकालने की कोशिश कर रहा है.
दूसरे वीडियो में स्टाफ़ मेंबर इसी को हाथ में थामे हुए दिखाई दे रहा है.
ख़ैर, अब वीडियो खुद मुख्यमंत्री जी ने शेयर किया है, तो कुछ तो बात रही होगी!