मध्य प्रदेश में बैंक, ज्वैलरी शॉप में एंट्री के वक़्त उतारना होगा मास्क, जानिए नया नियम

Abhay Sinha

कोरोना वायरस के चलते देशभर में क़रीब दो महीने से लॉकडाउन जारी है, लेकिन अब अनलॉक की प्रक्रिया शुरू हो गई है. ऐसे में मध्य प्रदेश सरकार ने नया नियम जारी किया है. इसके तहत सुनार की दुकानें, शोरूम एवं नकदी लेन-देन करने वाली लोन कंपनियों के ऑफ़िस में चेहरे से मास्क हटाना पड़ेगा ताकि वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में व्यक्ति का चेहरा रिकॉर्ड हो सके. राज्य पुलिस ने लोगों को 30 सेकंड के लिए मास्क हटाने के लिए कहा है ताकि सीसीटीवी कैमरों द्वारा उनकी तस्वीर ली जा सके.  

zeenews

इस क़दम का उद्देश्य इन स्थानों पर सुरक्षा को मज़बूत करना है. वरिष्ठ पुलिस अधिकारी कैलाश मकवाना द्वारा हस्ताक्षरित आदेश में लिखा गया है, ‘दुकानों या बैंकों को लूटने के बाद चोरों की पहचान किए बिना भाग जाने की संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता है, भले ही इन जगहों पर सीसीटीवी कैमरे लगे हों.’  

इसमें आगे कहा गया है कि ‘सभी वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को सलाह दी जाती है कि वे अपने क्षेत्रों में सीसीटीवी की जांच करवाएं और संबंधित लोगों को सुझाव दें कि अच्छी गुणवत्ता वाले कैमरों का उपयोग किया जाए.’  

एक बैंक के ग्राहक ने इस कदम का स्वागत करते हुए कहा कि, ‘ये एक अच्छा कदम है और ये अपराध पर लगाम लगाने में मदद करेगा. यदि कोई मास्क लगाकर बैंक में आता है, तो व्यक्ति को पहचानना मुश्किल होगा.’  

aajtak

गौरतलब है कि सोमवार से देशभर में धार्मिक स्थल, मॉल्स और रेस्टोरेंट दोबारा खोले गए हैं. इसे अनलॉक-1.0 कहा जा रहा है.  

बता दें, देश और मध्यप्रदेश दोनों में ही सार्वजिनक स्थानों पर मास्क लगाना अनिवार्य है. ये नया नियम सिर्फ़ सुरक्षा के चलते बैंकों या गहनों की दुकानों को ध्यान में रखते हुए बनाया गया है. देश में कोरोना से बुरी तरह प्रभावित राज्यों में मध्य प्रदेश का सातवां स्थान है. यहां 10 हज़ार के क़रीब लोग संक्रमित हो चुके हैं. वहीं, 420 लोगों की मौत हो चुकी है.  

आपको ये भी पसंद आएगा
मिलिए Chandrayaan-3 की टीम से, इन 7 वैज्ञानिकों पर है मिशन चंद्रयान-3 की पूरी ज़िम्मेदारी
Chandrayaan-3 Pics: 15 फ़ोटोज़ में देखिए चंद्रयान-3 को लॉन्च करने का गौरवान्वित करने वाला सफ़र
मजदूर पिता का होनहार बेटा: JEE Advance में 91% लाकर रचा इतिहास, बनेगा अपने गांव का पहला इंजीनियर
कहानी गंगा आरती करने वाले विभु उपाध्याय की जो NEET 2023 परीक्षा पास करके बटोर रहे वाहवाही
UPSC Success Story: साइकिल बनाने वाला बना IAS, संघर्ष और हौसले की मिसाल है वरुण बरनवाल की कहानी
कहानी भारत के 9वें सबसे अमीर शख़्स जय चौधरी की, जिनका बचपन तंगी में बीता पर वो डटे रहे