गुजरात में 12वीं की परीक्षा में 959 छात्रों ने लिखे एक से जवाब और की एक जैसी ग़लतियां

J P Gupta

Gujarat Secondary And Higher Secondary Education Board (GSHSEB) में Mass Copying का मामला सामने आया है. यहां पर 12वीं की परीक्षा में करीब 1000 छात्रों ने एक की सवाल के एक जैसे जवाब साथ ही एक ही जैसी ग़लतियां कीं. इससे बोर्ड को शक़ हुआ और उन्होंने री-चेकिंग का आदेश दिया. दोबारा हुई जांच में ही इस घोटाले का खुलासा हुआ है. 

latestly

दरअसल, गुजरात में 12वीं की परीक्षा में नकल न हो इसे लेकर सख़्त आदेश और नियम बनाए गए थे. लेकिन फिर भी वहां पर Mass Copying की घटना घटित हुई है, इसे देखकर GSHSEB सकते में है.

बोर्ड ने सख़्त कदम उठाते हुए सभी 959 छात्रों का रिज़ल्ट 2020 तक स्थगित कर दिया है. साथ ही उन्हें चीटिंग वाले सब्जेक्ट में फ़ेल कर दिया गया है. बोर्ड के इतिहास में इतने बड़े स्तर पर चीटिंग करने का संभवत: ये पहला मामला है.

samacharnama

GSHSEB को जुनागढ़ और गिर-सोमनाथ ज़िले के कुछ सेंटर्स के बारे में शिकायत मिली थी. उसके बाद बोर्ड ने इन ज़िलों के सेंटर्स की कॉपी फिर से चेक करने का आदेश दिया था. 

री-चेकिंग के दौरान इस घोटाले का पता चला. इनके एक सेंटर में 200 छात्रों ने ‘डिकरी घर नी दिवड़ी’ विषय पर एक ही जैसा निबंध लिखा था. इंग्लिश, इकोनॉमिक्स और Statistics इन तीनों ही विषय में नकल की गई है. 

indiatoday

भविष्य में बोर्ड ने इन ज़िलों के तीन सेंटर्स में परीक्षा नहीं कराने की बात कही है. साथ ही उनके एक्ज़ामिनेशन सेंटर्स कैंसिल कर दिए गए हैं. वहीं 959 छात्रों को पत्र(समन) भेज कर अपना पक्ष रखने को कहा है. 

बोर्ड के एक अधिकारी ने बताया कि इनकी कॉपी जांचने पर पता चला है कि जैसे इन्हें परीक्षा भवन में ही किसी ने सवालों के जवाब डिक्टेट किए गए हों. इसके अलावा ऐसी भी शिकायतें मिली हैं आई हैं, जिनमें पत्राचार वाले छात्रों से मोटी रकम लेकर रेगुलर छात्र दिखाने की कोशिश की गई है. 

indiatoday

हमारे देश में शिक्षा को भी कुछ लोगों ने व्यवसाय बना लिया है. वो पैसे लेकर किसी को भी पास कराने की गारंटी तक दे देते हैं. इसके बाद वो भ्रष्ट तंत्र का फ़ायदा उठा कर ऐसा करने में कामयाब भी हो जाते हैं. लेकिन ऐसा करते समय वो शायद भूल जाते हैं कि वो देश के भविष्य से खिलवाड़ कर रहे हैं. क्योंकि आज के ये छात्र ही देश का भविष्य होते हैं. इस पर जितनी जल्दी हो सके नकेल कसी जानी चाहिए.

आपको ये भी पसंद आएगा
मिलिए Chandrayaan-3 की टीम से, इन 7 वैज्ञानिकों पर है मिशन चंद्रयान-3 की पूरी ज़िम्मेदारी
Chandrayaan-3 Pics: 15 फ़ोटोज़ में देखिए चंद्रयान-3 को लॉन्च करने का गौरवान्वित करने वाला सफ़र
मजदूर पिता का होनहार बेटा: JEE Advance में 91% लाकर रचा इतिहास, बनेगा अपने गांव का पहला इंजीनियर
कहानी गंगा आरती करने वाले विभु उपाध्याय की जो NEET 2023 परीक्षा पास करके बटोर रहे वाहवाही
UPSC Success Story: साइकिल बनाने वाला बना IAS, संघर्ष और हौसले की मिसाल है वरुण बरनवाल की कहानी
कहानी भारत के 9वें सबसे अमीर शख़्स जय चौधरी की, जिनका बचपन तंगी में बीता पर वो डटे रहे