गाड़ी खरीदने का मन बना रहे हैं तो आपकी सुन ली गयी है, बाइक और स्कूटर पर मिल रही 12 हज़ार तक की छूट

Vishu

देश की दो जानी मानी टू-व्हीलर कंपनियां खुशियों की सौगात लेकर आई है. जी नहीं, ये अप्रैल फ़ूल प्रैंक नहीं, बल्कि सच्चाई है. हौंडा मोटरसाइकिल और स्कूटर इंडिया (HMSI) और हीरो मोटोकॉर्प ने अपने सभी बीएस-3 मॉडल के वाहनों पर भारी छूट देने का फ़ैसला किया है. गौरतलब है कि सुप्रीम कोर्ट के एक फ़ैसले के चलते ही कंपनियों ने ये कदम उठाया है. कोर्ट ने बीएस-3 वाहनों की सेल और रजिस्ट्रेशन पर एक अप्रैल से प्रतिबंध लगा दिया है.

डीलर्स का कहना है कि इस प्रतिबंध के बाद 8 लाख बीएस-3 वाहनों में से 6.71 लाख प्रभावित हुए हैं. ज़ाहिर है, कंपनियां अब ज़्यादा से ज़्यादा वाहनों को बेचना चाहती है. इसी के चलते बड़े स्तर पर इन वाहनों पर डिस्काउंट्स मिल रहा है.

Bikewale

इस मामले में मार्केट लीडर हीरो मोटोकॉर्प लोगों को 5000 रुपये से लेकर Rs. 12500 का डिस्काउंट दे रही है. डीलर्स के मुताबिक, कंपनी ने अपने स्कूटर्स पर 12500 रुपए, प्रीमियम बाइक्स पर 7500 रुपए और मार्केट में लॉन्च होने वाली नॉन प्रीमियम मोटरसाइकिल पर 5000 रुपयों की छूट देने का ऐलान किया है.

वहीं, मार्केट में दूसरे नंबर पर काबिज़, हौंडा मोटरसाइकिल्स और स्कूटर इंडिया (HMSI) लोगों को अपने बीएस3 स्कूटर्स और मोटरसाइकिल्स पर सीधा 10000 रुपयों का डिस्काउंट दे रही है.

दोनो कंपनियों ने कहा है कि ये ऑफर स्टॉक्स खाली होने तक या फ़िर 31 मार्च के लिए रखा गया है.

इस टेबल से आप इन वाहनों के पुराने और नए रेट्स पर गौर फ़रमा सकते हैं.

Source: Financial Express

आपको ये भी पसंद आएगा
मिलिए Chandrayaan-3 की टीम से, इन 7 वैज्ञानिकों पर है मिशन चंद्रयान-3 की पूरी ज़िम्मेदारी
Chandrayaan-3 Pics: 15 फ़ोटोज़ में देखिए चंद्रयान-3 को लॉन्च करने का गौरवान्वित करने वाला सफ़र
मजदूर पिता का होनहार बेटा: JEE Advance में 91% लाकर रचा इतिहास, बनेगा अपने गांव का पहला इंजीनियर
कहानी गंगा आरती करने वाले विभु उपाध्याय की जो NEET 2023 परीक्षा पास करके बटोर रहे वाहवाही
UPSC Success Story: साइकिल बनाने वाला बना IAS, संघर्ष और हौसले की मिसाल है वरुण बरनवाल की कहानी
कहानी भारत के 9वें सबसे अमीर शख़्स जय चौधरी की, जिनका बचपन तंगी में बीता पर वो डटे रहे