देश में बेरोज़गारी का हाल बता रहा है, 14 सफ़ाईकर्मी पदों के लिए M.Tech, MBA द्वारा अप्लाई करना

Kundan Kumar

केंद्रीय मंत्री अरुण जेटली ने कहा है कि देश में बेरोज़गारी नहीं बढ़ी है, अगर बढ़ी होती तो देश में कोई बड़ा आंदोलन हुआ होता, युवाओं का रोष दिखता. ख़ैर, चैन्नई के असेंबली सेक्रेट्रिएट में 14 साफ़-सफ़ाई के कामों के लिए 4 हज़ार लोगों ने आवेदन भेजा है. आवेदनकर्ताओं में एम.बी.ए, इंजीनियरिंग और अन्य विषयों में डिग्रीधारक भी हैं.

3930 आवेदनकर्ताओं को इंटरव्यू के लिए एडमिट कार्ड भेज दिया गया है. असेंबली सेक्रेट्रिएट में 14 में से, 10 पोस्ट झाड़ू लगाने वाले और 4 साफ़-सफ़ाई करने वालों की भर्ती होनी है. दोनों पदों की सैलरी Rs. 15,700 से Rs 50,000 निर्धारित है.

hindustan times

रोस्टर के अनुसार, 4 सामान्य वर्ग के, 4 ओबीसी, 3 अती पीछड़े वर्ग, 2 सिड्यूल कास्ट और 1 सिड्यूल ट्राइब के आवेदनकर्ता को ये नौकरी मिलेगी. इस काम के लिए किसी शिक्षा स्तर आवश्यक नहीं है, केवल शारीरिक योग्यता ज़रूरी है.

इन 14 पदों के लिए ज़्यादातर वैसे लोगों ने आवेदन भरा है जिनके पास कोई डिग्री नहीं है, फिर भी उनका मुक़ाबला वैसे आवेदकों से होना है जिनके पास एम.टेक, एम.कॉम, एम.बी.ए आदि की डिग्री है. नौकरी बदलने की चाहत रखने वालों ने भी आवेदन भरा है.

 14 पदों की भर्ती के लिए अगस्त, 2018 में विज्ञापन निकाला गया था, लेकिन आवेदन भरने में इज़ाफ़ा तब हुआ जब तमिलनाडु सरकार की वेबसाइट पर एडमिट कार्ड निकाले गए. ये आकड़े बताते हैं कि तमिलनाडु में रोज़गार की भारी किल्लत है, यहां तक कि उच्च शिक्षा प्राप्त युवा भी नौकरी के लिए भटक रहे हैं.

Article Source: hindustantimes

आपको ये भी पसंद आएगा
मिलिए Chandrayaan-3 की टीम से, इन 7 वैज्ञानिकों पर है मिशन चंद्रयान-3 की पूरी ज़िम्मेदारी
Chandrayaan-3 Pics: 15 फ़ोटोज़ में देखिए चंद्रयान-3 को लॉन्च करने का गौरवान्वित करने वाला सफ़र
मजदूर पिता का होनहार बेटा: JEE Advance में 91% लाकर रचा इतिहास, बनेगा अपने गांव का पहला इंजीनियर
कहानी गंगा आरती करने वाले विभु उपाध्याय की जो NEET 2023 परीक्षा पास करके बटोर रहे वाहवाही
UPSC Success Story: साइकिल बनाने वाला बना IAS, संघर्ष और हौसले की मिसाल है वरुण बरनवाल की कहानी
कहानी भारत के 9वें सबसे अमीर शख़्स जय चौधरी की, जिनका बचपन तंगी में बीता पर वो डटे रहे