McDonald’s के इस Ad में है छोटी सी लवस्टोरी, पर लोगों को रास नहीं आया ये प्यार और करने लगे ट्रोल

J P Gupta

McDonald’s Trolled For Ad Showing Love Story: फ़ास्ट फ़ूड चेन मैकडॉनल्ड्स अपने लेटेस्ट विज्ञापन को लेकर विवादों में घिर गई है. और उसके इस Ad कारण लोग उसे सोशल मीडिया पर ट्रोल कर रहे हैं.

India TV News

इस एड में दिखाया गया है कि एक महिला कर्मचारी को एक कस्टमर इम्प्रेस करने की कोशिश कर रहा है. विज्ञापन में दिख रहा है कि एक कस्टमर McD आया है और एक महिला स्टाफ़ को मैक वेगी मील्स का ऑर्डर देता है. ऑर्डर मिलने पर वे दोनों एक-दूसरे को देखकर मुस्कुराते हैं.

ये भी पढ़ें: जानिए किसने की थी Hamburger सैंडविच की खोज, काफ़ी दिलचस्प है इसकी कहानी

Exchange4media

फिर वो लड़का जब खा रहा होता है तो वहां से बैठकर महिला स्टाफ़ को देखता है. उसके बाद फिर से वो ऑर्डर देने के लिए महिला स्टाफ़ की काउंटर वाली लाइन में लग जाता है. जबकि दूसरा काउंटर खाली होता और वो बुलाने पर भी वहां नहीं जाता. ये देखकर महिला स्टाफ़ भी मुस्कुराती है.

यहीं McDonald’s की टैगलाइन आती है जो कहती है कि 179 रुपये में बहुत कुछ हो सकता है. सोशल मीडिया पर लोगों को ये लव स्टोरी पसंद नहीं आई और उन्होंने लगे हाथ McDonald’s की क्लास लगा दी. आप भी देखिए लोगों की प्रतिक्रियाएं:

इस Ad को लेकर आपके क्या विचार हैं कमेंट बॉक्स में बताना.

 

आपको ये भी पसंद आएगा
गणित के इस सवाल का जवाब देने में छूट गए लोगों के पसीने, ख़ुद को मैथ्स का कीड़ा समझते हैं तो जवाब दें
Zomato का डिलीवरी बॉय काम करते-करते बन गया सरकारी अफ़सर, लोग जज़्बे को कर रहे सैल्यूट
जापान से लेकर इंडिया तक, जानिए इन 10 देशों के लोग सोशल मीडिया पर एक दिन में कितना टाइम बिताते हैं
मई के महीने में AC बेचें या Rain Coat दिल्ली में दुकानदार हैं परेशान, सोशल मीडिया पर Memes की बारिश
देश के वो 6 IAS, IPS और बिज़नेसमैन, जिनके सोशल मीडिया अकाउंट से मिलेगी आपको कमाल की जानकारियां
Viral Video: मेहनतकश दिहाड़ी मजदूर का ये वीडियो हमें ज़िंदगी की सच्चाई से रूबरू करा रहा है