McDonald’s Trolled For Ad Showing Love Story: फ़ास्ट फ़ूड चेन मैकडॉनल्ड्स अपने लेटेस्ट विज्ञापन को लेकर विवादों में घिर गई है. और उसके इस Ad कारण लोग उसे सोशल मीडिया पर ट्रोल कर रहे हैं.
इस एड में दिखाया गया है कि एक महिला कर्मचारी को एक कस्टमर इम्प्रेस करने की कोशिश कर रहा है. विज्ञापन में दिख रहा है कि एक कस्टमर McD आया है और एक महिला स्टाफ़ को मैक वेगी मील्स का ऑर्डर देता है. ऑर्डर मिलने पर वे दोनों एक-दूसरे को देखकर मुस्कुराते हैं.
ये भी पढ़ें: जानिए किसने की थी Hamburger सैंडविच की खोज, काफ़ी दिलचस्प है इसकी कहानी
फिर वो लड़का जब खा रहा होता है तो वहां से बैठकर महिला स्टाफ़ को देखता है. उसके बाद फिर से वो ऑर्डर देने के लिए महिला स्टाफ़ की काउंटर वाली लाइन में लग जाता है. जबकि दूसरा काउंटर खाली होता और वो बुलाने पर भी वहां नहीं जाता. ये देखकर महिला स्टाफ़ भी मुस्कुराती है.
यहीं McDonald’s की टैगलाइन आती है जो कहती है कि 179 रुपये में बहुत कुछ हो सकता है. सोशल मीडिया पर लोगों को ये लव स्टोरी पसंद नहीं आई और उन्होंने लगे हाथ McDonald’s की क्लास लगा दी. आप भी देखिए लोगों की प्रतिक्रियाएं:
इस Ad को लेकर आपके क्या विचार हैं कमेंट बॉक्स में बताना.