गुरुग्राम में शिव सेना ने नवरात्र के कारण जबरन बंद करा दी KFC समेत 500 मीट की दुकानें

Komal

नवरात्रि में 200 से ज़्यादा शिव सैनिक इतने एक्टिव हो गए कि अब तक हरियाणा में 500 से ज़्यादा मीट की दुकानें बंद करवा चुके हैं. रिपोर्ट के अनुसार, शिव सैनिकों ने मीट की दुकानों को नोटिस दिया था कि नौ दिनों के लिए दुकान बंद कर दें. उन्हें ये धमकी भी दी गयी थी कि अब से हर मंगलवार को मीट की दुकानें बंद कर दी जाएंगी.

एक शिव सैनिक ने कहा है कि उन्होंने मीट सर्व करने वाले होटलों और ढाबों को भी नौ दिनों तक मीट न सर्व करने का नोटिस दे दिया है. अगर कोई मंगलवार को दुकान खोलेगा, तो उसे परिणाम झेलने होंगे. शिव सेना ने सूरत नगर, अशोक विहार, सदर बाज़ार समेत कई इलाकों में मीट की दुकानें बंद करा दी हैं. और KFC कई आउटलेट शिव सेना खाली करा चुकी है.

शिव सेना के प्रवक्ता ऋतुराज ने कहा, ‘कई हिन्दू नवरात्रि में और मंगलवार को व्रत रखते हैं. ऐसे में मीट बिकता हुआ देखना अच्छा नहीं लगता, इसलिए वो ये कदम उठा रहे हैं. इसमें कई दुकानदारों ने उनका साथ दिया है. जो इसके खिलाफ़ थे, उन्हें भी वो समझा चुके हैं. इनमें से ज़्यादातर मीट की दुकानें अवैध हैं.”
गुरुग्राम पुलिस ने कहा है कि अब तक कोई शिकायत दर्ज नहीं की गयी है, लेकिन अगर कोई शिकायत आती है, तो वो इसके खिलाफ़ एक्शन ज़रूर लेंगे.

नवरात्रि का पर्व केवल हिन्दुओं में मनाया जाता है, ऐसा करने से दूसरे धर्म के लोग भी प्रभावित होंगे. भारत एक ऐसा राष्ट्र है, जो सभी धर्मों को समान मानता है, ऐसे में इस तरह की घटनाएं निंदनीय हैं. 

आपको ये भी पसंद आएगा
मिलिए Chandrayaan-3 की टीम से, इन 7 वैज्ञानिकों पर है मिशन चंद्रयान-3 की पूरी ज़िम्मेदारी
Chandrayaan-3 Pics: 15 फ़ोटोज़ में देखिए चंद्रयान-3 को लॉन्च करने का गौरवान्वित करने वाला सफ़र
मजदूर पिता का होनहार बेटा: JEE Advance में 91% लाकर रचा इतिहास, बनेगा अपने गांव का पहला इंजीनियर
कहानी गंगा आरती करने वाले विभु उपाध्याय की जो NEET 2023 परीक्षा पास करके बटोर रहे वाहवाही
UPSC Success Story: साइकिल बनाने वाला बना IAS, संघर्ष और हौसले की मिसाल है वरुण बरनवाल की कहानी
कहानी भारत के 9वें सबसे अमीर शख़्स जय चौधरी की, जिनका बचपन तंगी में बीता पर वो डटे रहे