गुरुग्राम में हर मंगलवार को बंद रहेंगी मीट की दुकानें, जुर्माना 500 से बढ़ाकर 5,000 रुपये किया

Maahi

गुरुग्राम नगर निगम के आदेश पर अब से मंगलवार को गुरुग्राम शहर में मीट की सभी दुकानें बंद रहेंगी. अब शहर भर में मीट के शौकीनों को हफ़्ते में एक दिन बिना चिकन-मटन के ही रहना होगा.

indianexpress

बीते गुरुवार को गुरुग्राम के सिविल लाइंस स्थित स्वतंत्रता सेनानी ज़िला परिषद भवन (जॉन हॉल) में को नगर निगम के सदन की सामान्य बैठक आयोजित की गई थी. इस दौरान कुछ पार्षदों ने हाउस मीटिंग में धार्मिक भावनाओं का हवाला देते हुए ये मुद्दा उठाया था. लंबे विचार-विमर्श के बाद इस प्रस्ताव को मंजूरी दे दी गई.  

amarujala

नगर निगम अधिकारियों के मुताबिक़, गुरुग्राम में कुल 129 मीट की लाइसेंसी दुकानें हैं, जिनमें 150 से अधिक अवैध रूप से चल रही हैं. हरियाणा नगर निगम, 2008 के प्रावधानों के तहत राज्य भर में किसी भी नगर निगम के पास तत्काल प्रभाव से सप्ताह में 1 दिन मीट की दुकानें बंद करने की पावर है. 

justdial

लाइसेंस फ़ीस और जुर्माने में वृद्धि 

बैठक में लाइसेंस फ़ीस 5,000 से बढ़ाकर 10,000 तक करने के प्रस्ताव को मंजूरी दी गई है. जबकि अवैध मीट की दुकानों पर लगाए गए जुर्माने को 500 से बढ़ाकर 5,000 करने के फ़ैसले को भी सर्वसम्मति से पारित कर दिया गया है. 

zomato

भोजन एक व्यक्तिगत पसंद है 

गुरुग्राम नगर निगम के इस फ़ैसले पर आयुक्त विनय प्रताप सिंह ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि, भोजन एक व्यक्तिगत पसंद है. किसी को इस तरह के मुद्दों को नहीं उठाना चाहिए, आप मंगलवार को मांस की दुकानों को बंद करने में विश्वास कर सकते हैं. लेकिन मेरी राय में ये एक व्यक्तिगत पसंद है. जब घरों में इस मुद्दे पर मतभेद होते हैं, तो सदन को पूरे शहर के संबंध में कोई भी निर्णय लेने से पहले इसे एक गंभीर विचार देना चाहिए.  

eletsonline

बता दें कि ‘गुरुग्राम नगर निगम’ ने नए वित्त वर्ष में 4899 करोड़ रुपये की आय और 2538 करोड़ रुपये के व्यय का लक्ष्य रखा है. इस अवसर पर विकास से संबंधित विभिन्न एजेंडों पर चर्चा की गई. चर्चा के दौरान सभी पार्षदों ने अपने अहम सुझाव भी हमारे समक्ष रखे.

आपको ये भी पसंद आएगा
मिलिए Chandrayaan-3 की टीम से, इन 7 वैज्ञानिकों पर है मिशन चंद्रयान-3 की पूरी ज़िम्मेदारी
Chandrayaan-3 Pics: 15 फ़ोटोज़ में देखिए चंद्रयान-3 को लॉन्च करने का गौरवान्वित करने वाला सफ़र
मजदूर पिता का होनहार बेटा: JEE Advance में 91% लाकर रचा इतिहास, बनेगा अपने गांव का पहला इंजीनियर
कहानी गंगा आरती करने वाले विभु उपाध्याय की जो NEET 2023 परीक्षा पास करके बटोर रहे वाहवाही
UPSC Success Story: साइकिल बनाने वाला बना IAS, संघर्ष और हौसले की मिसाल है वरुण बरनवाल की कहानी
कहानी भारत के 9वें सबसे अमीर शख़्स जय चौधरी की, जिनका बचपन तंगी में बीता पर वो डटे रहे