जापान के टोक्यो में ओलंपिक 2020 के पदकों का अनावरण किया गया.
रिपोर्ट्स के मुताबिक, टोक्यो में होने वाली इस प्रतियोगिता में दिए जाने वाले सारे पदक Recycled मोबाईल फ़ोन्स और Electronic Gadgets से बनाए जाएंगे.
The Tokyo Organising Committee of the Olympic and Paralympic Games ने इस बात की पुष्टि की है कि 5000 पदक पुराने फ़ोन्स और गैजेट्स से बनाए जाएंगे.
फरवरी 2017 में जापान ने इस बात की घोषणा की थी और लोगों से पुराने फ़ोन डोनेट करने के लिए कहा था. आयोजकों को क़रीब 6.2 करोड़ फ़ोन दान के रूप में मिले.
सभी मोबाइल्स का वज़न 80,000 टन था. इनसे 32 किलो सोना, 3.5 टन चांदी और 2.2 टन कांस्य निकाला गया है.
इससे पहले Vancouver में हुए 2010 के ओलंपिक खेलों में ऐसा ही किया गया था. उसी मेथड से जापान ने फ़ोन्स से सोना, चांदी, कांस्य निकालकर मेडल बनाए हैं.
मेडल की डिज़ाइन जापानी संस्कृति से प्रेरित है. मेडल के रिबन भी केमिकली रिसाइकल्ड पोलिस्टर फ़ाइबर से बनाए गए हैं.
मेडल्स के डिज़ाइनिंग की भी प्रतियोगिता रखी गई थी, जिसे Junichi Kawanishi ने जीता था.
प्रतियोगिता में शामिल होने वाले देशों के झंडों पर भी जापानी संस्कृति की झलक देखने को मिलेगी, जिन्हें Anime Characters डालकर Recreate किया जा रहा है.