लव जिहाद के नाम पर विश्व हिन्दू परिषद के कार्यकर्ताओं द्वारा प्रेमी जोड़ों को परेशान करने की ख़बरें आती रहती हैं.
हाल ही में मेरठ में एक Interfaith जोड़े को विश्व हिन्दू परिषद के कार्यकर्ता जबरन थाने ले गए.
थाने में कार्यकर्ताओं ने पुलिस के खिलाफ़ नारेबाज़ी की. इन लोगों ने दोनों का पर्दाफ़ाश करने के लिए तस्वीरें भी खींची.
TOI के अनुसार, विरोध प्रदर्शन करने वालों पर कोई एक्शन नहीं लिया और प्रेमी जोड़े को ही Detain कर लिया गया. देर शाम जब लड़की के माता-पिता थाने पहुंचे तब उसे और लड़के को छोड़ा गया.
इसी घटना से जुड़ा एक वीडियो TOI के पत्रकार, Piyush Rai ने शेयर किया है.
वीडियो में लड़की दूसरी बार प्रताड़ित होती नज़र आ रही है. एक बार हिन्दू परिषद के कार्यकर्ता द्वारा प्रताड़ित, जबरन थाना ले जाए जाने के बाद दूसरी बार रक्षक ही भक्षक बनती नज़र आ रही है.
जीप में बैठे पुलिसवाले उससे कह रहे हैं,
मुल्ला ज़्यादा पसंद आ रहा? हिन्दू के होते हुए बह#@! मुल्ला का ले रही.
लड़की के पास बैठी महिला पुलिसकर्मी उसे पीट रही है.
इस वीडियो पर अलग-अलग यूज़र्स ने अपने मत रखे:
इन सबका कारण क्या है? तथाकथित लव जिहाद!
घटनाक्रम से जुड़े वीडियो के वायरल होने के बाद 3 पुलिसवालों को सस्पेंड कर दिया गया है.