रानी किरन ने भारत की पहली फ़ाइव-स्टार रेटेड ट्रांसजेंडर कैब ड्राइवर बन कर इतिहास रच दिया है.
रानी उबर कैब चलाती हैं और किन्नर समाज से आती हैं. वो अपने जीवन में आई हर मुश्किल से न केवल डट कर लड़ीं बल्कि अपने समाज के और लोगों के लिए भी प्रेरणा भी बनीं.
रानी ने अपनी जीवन को अपनी शर्तों पर जिया और वो सब किया जो वो हमेशा करना चाहती थीं.
रानी ने अपने सफ़र की शुरुआत ऑटो-रिक्शा चलाने से की थी. लेकिन लोगों ने कभी उस पर भरोसा नहीं किया जिसकी वजह से उन्हें काफ़ी मुश्किलों का सामना करना पड़ा. बाद में, उन्होंने पुरी में रथ यात्रा के दौरान एम्बुलेंस के लिए एक ड्राइवर के रूप में वॉलेंटियर भी किया.
रानी को कैब ड्राइविंग के बारे में Uber के एक पुराने एम्प्लॉई ने बताया था. उसने रानी को एक मल्टीनेशनल जगह पर कैब ड्राइविंग के लिए इंटरव्यू देने के लिए प्रोत्साहित किया.
रानी ने इंटरव्यू दिया और उन्हें नौकरी भी मिल गई. ज़ल्द ही उन्होंने ख़ुद की एक गाड़ी भी ख़रीद ली.
आज रानी सिर उठाकर जीवन जी रही हैं और लोगों के लिए एक मिसाल भी क़ायम की है.