वाटर मैन: अलीगढ़ का वो शख़्स जो पानी की किल्लत से जूझ रहे गांवों में तालाब खुदवाने का काम कर रहा है

J P Gupta

हमारा देश इन दिनों पानी के गहरे संकट से गुज़र रहा है. नीति आयोग की एक हालिया रिपोर्ट के अनुसार, देश के 21 शहरों में साल 2020 तक भू-जल ख़त्म हो जाएगा. ये समसया इतनी गंभीर हो चुकी है कि बुंदेलखंड में पानी की कमी के चलते लोग शहरों की ओर पलायन करने लगे हैं. मतलब साफ़ है, अगर हमें भविष्य के लिए पानी बचाना है, तो हमें तुरंत ही कोई एक्शन लेना होगा. 

Dailyhunt

अलीगढ़ के रिंकू शर्मा उन चंद लोगों में से एक हैं, जो पानी को बचाने की मुहिम में जी-जान से लगे हुए हैं. कभी इनका इलाका पीने के पानी के लिए तरस रहा था. इसका हल निकालने के लिए रिंकु ने अलीगढ़ के चंडौस ब्लाक में करीब एक दर्जन तालाब बना दिए. 

ANI

ANI की एक रिपोर्ट के मुताबिक, रिंकू शर्मा ने चंडौस ब्लाक के कई गांवों में घूम-घूम कर लोगों को जल-संरक्षण करने के लिए जागरुक किया. 8-10 साल पहले शुरु की गई उनकी ये मुहिम रंग लाई. उन्होंने लोगों के साथ मिलकर कई पुराने तालाबों का जीर्णोंद्धार किया. साथ ही मनरेगा के तहत कई नए तालाब भी खुदवाये. 

ANI

ये उनकी लगन ही है कि आस-पास के लोग ख़ुद चलकर आते हैं और अपने गांव में तालाब बनवाने की बात कहते हैं. चंडौस ब्लॉक के गांवों को जल संकट से निकाल लाने के चलते ही लोग उन्हें ‘वाटरमैन’ कहकर पुकारते हैं. 

ANI

रिंकू ने इस बारे में बात करते हुए कहा- ‘हमने इसे 8-9 साल पहले शुरू किया था क्योंकि भू-जल स्तर लगातार घट रहा था. इसलिए मैंने वर्षा जल का संरक्षण करने के लिए तालाब बनाना शुरु किया. अब लोग हमारे पास मदद मांगने आते हैं और हमारे क्षेत्र में भू-जल स्तर बढ़ गया है.’ 

news18

रिंकू की तारीफ़ करते हुए एक ग्रामीण ने कहा- ‘कभी हमारा एरिया सूखाग्रस्त घोषित कर दिया गया था. मगर रिंकू जी के प्रयासों के चलते आज यहां का भूजल स्तर काफ़ी तेज़ी से बढ़ा है.’ 

रिंकू शर्मा से सूखा प्रभावित देश के दूसरे हिस्सों को भी सबक लेना चाहिए. क्योंकि जल है तो कल है.

आपको ये भी पसंद आएगा
मिलिए Chandrayaan-3 की टीम से, इन 7 वैज्ञानिकों पर है मिशन चंद्रयान-3 की पूरी ज़िम्मेदारी
Chandrayaan-3 Pics: 15 फ़ोटोज़ में देखिए चंद्रयान-3 को लॉन्च करने का गौरवान्वित करने वाला सफ़र
मजदूर पिता का होनहार बेटा: JEE Advance में 91% लाकर रचा इतिहास, बनेगा अपने गांव का पहला इंजीनियर
कहानी गंगा आरती करने वाले विभु उपाध्याय की जो NEET 2023 परीक्षा पास करके बटोर रहे वाहवाही
UPSC Success Story: साइकिल बनाने वाला बना IAS, संघर्ष और हौसले की मिसाल है वरुण बरनवाल की कहानी
कहानी भारत के 9वें सबसे अमीर शख़्स जय चौधरी की, जिनका बचपन तंगी में बीता पर वो डटे रहे