पाकिस्तान की ‘Leather Jacket Girl’ ने उड़ाई इमरान सरकार की नींद, कर रही है बेहतर शिक्षा की मांग

Maahi

जेएनयू की तर्ज़ पर अब पाकिस्तान की लाहौर और सिंध यूनिवर्सिटी में भी मौजूदा सरकार के ख़िलाफ़ आज़ादी के नारे लगने शुरू हो गए हैं. भारत की तरह ही पाकिस्तानी छात्र भी सरकार की ग़लत नीतियों का जमकर विरोध कर रहे हैं. 

siasat

पाकिस्तान में लगे ‘सरफ़रोशी की तमन्ना अब हमारे दिल में है’ के नारे 

हाल ही में पाकिस्तान में ‘फ़ैज़ लिटरेरी फ़ेस्टिवल’ के दौरान प्रोग्रेसिव स्टूडेंट्स फ़ेडरेशन और प्रोग्रेसिव स्टूडेंट्स कलेक्टिव के छात्रों ने इमरान ख़ान सरकार की ग़लत नीतियों का जमकर विरोध किया. इस दौरान छात्र भारतीय स्वाधीनता आंदोलन के प्रमुख क्रांतिकारियों में से एक प्रसाद बिस्मिल के लिखे ‘सरफ़रोशी की तमन्ना अब हमारे दिल में है’ नारा लगाते सुनाई दिए. 

news18

बता दें कि पाकिस्तान की लाहौर यूनिवर्सिटी में हर साल भारत-पाकिस्तान में बेहद लोकप्रिय शायर ‘फ़ैज़ अहमद ‘फ़ैज़ की पुण्यतिथि से पहले ‘फ़ैज़ लिटरेरी फ़ेस्टिवल’ आयोजित किया जाता है.पाकिस्तान में भी अपने नारों की बदौलत छात्र राज-द्रोह का वैसा ही मामला देखने को मिल रहा है. इस दौरान कई छात्रों ने ‘हम लेके रहेंगे आजादी’ जैसे नारे भी लगाए. 

globalvillagespace

इस दौरान एक लेदर जैकेट वाली पाकिस्तानी छात्रा का एक वीडियो ख़ूब वायरल हो रहा है. जिसमें वो ‘बिस्मिल अजीमाबादी’ या ये कहें कि आज़ादी की लड़ाई में अंग्रेज़ों को नाकों तले चने चबवाने वाले राम प्रसाद बिस्मिल का ‘सरफ़रोशी की तमन्ना अब हमारे दिल में है’ का नारा लगा रही है. 

masala

इस वीडियो के ज़रिए लाहौर के ‘पंजाब यूनिवर्सिटी’ की छात्रा अरूज औरंगज़ेब रातों-रात ‘लेदर जैकेट वाली लड़की’ के तौर पर सुर्ख़ियों में आ गई हैं. आज अरूज पाकिस्तान में छात्र आंदोलन का चेहरा बन चुकी हैं. 

पाकिस्तानी मीडिया के मुताबिक़, पिछले काफ़ी समय से फ़ीस बढ़ोतरी, उत्पीड़न और कैंपस अरेस्ट से बौखलाए ये छात्र बेहतर शिक्षा व स्वतंत्र और निष्पक्ष शैक्षणिक माहौल की मांग कर रहे हैं. इन छात्रों ने पाकिस्तान के 50 शहरों की सड़कों पर अपनी इस मांग के इसके लिए मोर्चा निकाला है.   

twitter

50 से अधिक पाकिस्तानी शहरों की सड़कों पर हिट करने के लिए छात्रों की एकजुटता मार्च के साथ, शुक्रवार को पाकिस्तान में छात्र संघों की बहाली की मांग करते हुए, अरोज औरंगजेब ने न्यूज 18 से बात की, जिसमें आंदोलन की गति और इसके महत्व के बारे में बात की गई थी। 

बताया जा रहा है कि जिन छात्रों ने नारे लगाए वो छात्र वामपंथी प्रगतिशील समूह के सदस्य हैं. ऐसा माना जा रहा है कि ये नारे 29 नवंबर को होने वाले छात्र एकजुटता मोर्चे के मद्देनजर, छात्रों को जुटाने के लिए लगाए गए थे. ये मार्च शिक्षा क्षेत्र में बजट कटौती और छात्र संघों की बहाली के ख़िलाफ़ हैं. 

nayadaur

सरकार की नीतियों को मुद्दा बनाकर पाकिस्तान के छात्र लगातार इमरान सरकार के विरोध में प्रदर्शन कर रहे हैं. पाकिस्तान के छात्रों का ये प्रदर्शन भी कुछ कुछ वैसा ही है जैसा हम बीते कई दिनों से भारत के JNU में देखते चले आ रहे हैं. पाकिस्तान में भी वही नारे लग रहे हैं जिन्हें लगाकर हमारे छात्रों ने शासन प्रशासन की नींद उड़ाई हैं. 

पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में देश विरोधी नारेबाजी करने और दीवारों पर सरकार विरोधी बातें लिखने के आरोप में ‘सिंध यूनिवर्सिटी’ के 17 छात्रों के ख़िलाफ़ राजद्रोह का मामला दर्ज़ किया है. 

आपको ये भी पसंद आएगा
मिलिए Chandrayaan-3 की टीम से, इन 7 वैज्ञानिकों पर है मिशन चंद्रयान-3 की पूरी ज़िम्मेदारी
Chandrayaan-3 Pics: 15 फ़ोटोज़ में देखिए चंद्रयान-3 को लॉन्च करने का गौरवान्वित करने वाला सफ़र
मजदूर पिता का होनहार बेटा: JEE Advance में 91% लाकर रचा इतिहास, बनेगा अपने गांव का पहला इंजीनियर
कहानी गंगा आरती करने वाले विभु उपाध्याय की जो NEET 2023 परीक्षा पास करके बटोर रहे वाहवाही
UPSC Success Story: साइकिल बनाने वाला बना IAS, संघर्ष और हौसले की मिसाल है वरुण बरनवाल की कहानी
कहानी भारत के 9वें सबसे अमीर शख़्स जय चौधरी की, जिनका बचपन तंगी में बीता पर वो डटे रहे