विक्षिप्त महिला को पीट कर बुलवा रहे थे जय श्री राम, भक्ति शर्म से गड़ गई होगी ऐसे भक्तों को देखकर

Abhishek

इंसानियत किसी गुज़रे ज़माने की चीज़ जैसी हो गई है. हो सकता है कहीं होती हो लेकिन अब जल्दी दिखती नहीं है. इंसान क्रूरता की सारी हदें पार कर गया है. इस वीडियो को देखकर तो यही लगता है.

अगर भगवान राम और वीर हनुमान धरती पर होते तो वे भी रो पड़ते. भगवान राम, रावण का वध एक बार टाल भी देते लेकिन अपने इन भक्तों को कभी नहीं माफ़ कर पाते.

https://www.youtube.com/watch?v=hXR0Nlj-EvI

राजस्थान के नागौर ज़िले में दो व्यक्तियों को एक मानसिक रूप से अस्वस्थ महिला को, रबर पाइप से पिटाई के जुर्म में गिरफ़्तार कर लिया गया है. पुलिस का कहना है कि यह घटना मंगलवार की है लेकिन इस घटना के बारे में उन्हें जानकारी तब हुई जब किसी ने इसे सोशल मीडिया पर वायरल किया.

मारने वाला आदमी महिला को पीट-पीट कर जय श्री राम और जय हनुमान बोलने को कह रहा है. महिला भी डर से राम-राम कह रही है. प्रकाश मेघवाल और श्रवण मेघवाल नाम के इन दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ़्तार कर लिया है.

बालाजी पुलिस स्टेशन के प्रभारी पूरनमल मीना ने कहा है कि, ‘हम इस वीडियो को अपलोड करने वाले व्यक्ति की भी तलाश कर रहे हैं.’ उन्होंने कहा कि हम पीड़िता की भी तलाश कर रहे हैं, जिससे उसके बयान के हिसाब से हम दोषियों के ख़िलाफ़ एक्शन ले सकें.

महिला को मारने वालों ने अपने बचाव में कहा है कि महिला उनके खेत में चोरी करने गई थी इसी शक़ में उन्होंने महिला को पीटा. इस वीडियो में महिला को रबर की पाइप से पीट रहे हैं और महिला मदद के लिए गुहार लगा रही है. कोई उसे बचाने नहीं आ रहा. दोषियों ने किसी की पहचान में न आ सकें इसलिए अपना चेहरा भी ढक रखा था.

अभी कुछ दिन पहले रामपुर में कुछ लड़के दो लड़कियों के साथ कैमरे के सामने अभद्रता कर रहे थे. ये दो युवक भी इस विक्षिप्त महिला को रबर पाइप से कैमरे के सामने पीट रहे हैं. मतलब साफ़ है अब अपराधियों को कानून से डर बिलकुल भी नहीं लगता. अगर प्रशासन इसी तरह लचर रहा तो आम आदमी का समाज में जीना मुश्किल हो जायेगा और अपराधियों के हौसले बढ़ते रहेंगे.

आपको ये भी पसंद आएगा
मिलिए Chandrayaan-3 की टीम से, इन 7 वैज्ञानिकों पर है मिशन चंद्रयान-3 की पूरी ज़िम्मेदारी
Chandrayaan-3 Pics: 15 फ़ोटोज़ में देखिए चंद्रयान-3 को लॉन्च करने का गौरवान्वित करने वाला सफ़र
मजदूर पिता का होनहार बेटा: JEE Advance में 91% लाकर रचा इतिहास, बनेगा अपने गांव का पहला इंजीनियर
कहानी गंगा आरती करने वाले विभु उपाध्याय की जो NEET 2023 परीक्षा पास करके बटोर रहे वाहवाही
UPSC Success Story: साइकिल बनाने वाला बना IAS, संघर्ष और हौसले की मिसाल है वरुण बरनवाल की कहानी
कहानी भारत के 9वें सबसे अमीर शख़्स जय चौधरी की, जिनका बचपन तंगी में बीता पर वो डटे रहे