हर रोज़ दर्द के साथ जीने को मजबूर प्रवासी मज़दूर, नहीं थम रहा मौत का सफ़र

Abhay Sinha

कोरोना वायरस के चलते लॉकडाउन ने देश के प्रवासी मज़दूरों को को तोड़ कर रख दिया है. बेसहारा तो वो पहले से ही थे अब बेहाल भी हो चुके हैं. घर-गांव से दूर इन मज़दूरों का पुरसा हाल लेने वाला को नहीं है. ऐसे में ये पैदल, साइकिल, ऑटो, ट्रक के सहारे अपने घरों को लौट रहे हैं, लेकिन इनका ये सफ़र बेहद चुनौतियों भरा है. कई मज़दूर सड़क हादसों में अपनी जान गंवा चुके हैं.   

indianexpress

महोबा हादसे में मौत का आंकड़ा बढ़ा  

तीन दिन पहले दिल्ली से प्रवासी मज़दूरों को लेकर लौट रहा एक मिनी ट्रक महोबा में झांसी-मिर्ज़ापुर हाईवे पर टायर फटने से दुर्घटना का शिकार हो गया था. इस हादसे में तीन मज़दूरों की मौके पर ही मौत हो गई थी, जबकि एक दर्जन से ज़्यादा मज़दूर घायल हो गए थे. बुधवार को झंसी मेडिकल कॉलेज में उपचार के दौरान एक और मज़दूर की मौत हो गई.  

भूख-प्यास से तड़पकर मज़दूर की मौत  

महाराष्ट्र में एक 40 वर्षीय मज़दूर की भूख-प्यास से तड़पकर मौत हो गई. वो पुणे जिले से पैदल ही चलकर परभणी स्थित अपने गांव जा रहा था. ये मज़दूर गन्ने के खेत में काम करता था, लेकिन लॉकडाउन के चलते पुणे स्थित अपने भाई के घर चला गया. बाद में उसने अपने गांव जाने का तय किया और 8 मई को पैदल ही निकल पड़ा. वो 14 मई को अहमदनगर पहुंचा और वहां से क़रीब 30-35 किमी चलकर धनोरा पहुंच गया. उसके पास न तो पैसे थे और न ही मोबाइल फ़ोन, उसने किसी शख़्स से फ़ोन लेकर 14 मई को घरवालों से बात की थी. जब वो धनोरा पहुंचा तो काफ़ी थक चुका था और टिन के शेड के नीचे आराम करने लगा.   

newsclick

सोमवार को वहां से गुज़रने वालों को बदबू लगी तो पुलिस को सूचना दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने देखा कि वो मर चुका है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में पता चला कि मज़दूर पिंटू पवार की मौत ज़्यादा चलने और भूख और शरीर में पानी की कमी के चलते 15 मई को हुई थी.  

7 माह की गर्भवती महिला दिल्ली-यूपी बॉर्डर पर फंसी  

दिल्ली-गाज़ीपुर बॉर्डर पर बड़ी संख्या में प्रवासी मज़दूर फंस गए हैं. ये सभी अपने घर लौटना चाहते हैं, लेकिन पुलिस इन्हें सीमा पार करने की इजाज़त नहीं दे रही है. इन सबके बीच एक 7 माह की गर्भवती महिला भी अपने डेढ़ साल के बच्चे के साथ फंसी हुई है. गाज़ियाबाद की रहने वाली पूजा ने पुलिस को अपनी हालत के बारे में बताया लेकिन इसके बाद भी उन्हें अपने गृहराज्य जाने की इजाज़त नहीं मिल पा रही है. उनकी हालत बहुत ख़राब है.   

मज़दूरों के संक्रमित होने का खतरा भी बढ़ा  

देश में हज़ारों की तादाद में प्रवासी मज़दूर पलायन करने को मजबूर हैं. ये बस, ट्रक या जो भी संसाधन मिल जाए, उसमें भरकर किसी तरह सफ़र कर रहे हैं. ऐसे में इनके लिए सोशल डिस्टेंसिंग मेनटेन करना नामुमकिन है. यही वजह है कि बड़ी संख्या ये मज़दूर कोरोना वायरस की चपेट में आ रहे हैं.   

बुधवार को बिहार के पटना में 70 लोगों की जांच रिपोर्ट आई तो उसमें 9 लोग कोरोना पॉज़िटिव पाए गए. ये सभी प्रवासी मज़दूर हैं, जो हाल ही में बाहर से लौटकर आए थे. वहीं, भोजपुर में छह प्रवासी मज़दूर कोरोना संक्रमित पाए गए. यहां अब तक 44 लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं. 26 नए संक्रमितों में से 23 प्रवासी मज़दूर हैं.   

indiatoday

वहीं, यूपी के बस्ती जिले में वापस पहुंचे 50 प्रवासी श्रमिक कोरोना पॉज़िटिव पाए गए हैं. पॉज़िटिव पाए गए लोगों में सभी प्रवासी मज़दूर हाल ही में महाराष्ट्र से बस्ती वापस लौटे हैं.  

बता दें, लगातार प्रवासी मज़दूरों के मरने और उनके संक्रमित होने की ख़बरें देशभर से आ रही हैं. एक रिपोर्ट के मुताबिक़, लॉकडाउन लागू होने से अब तक 162 प्रवासी मज़दूरों की मौत हुई है और सैकड़ों घायल हुए हैं. बीते दो सप्ताह में ही 40 से ज़्यादा मज़दूरों ने सड़क हादसों में अपनी जान गंवाई है.  

आपको ये भी पसंद आएगा
मिलिए Chandrayaan-3 की टीम से, इन 7 वैज्ञानिकों पर है मिशन चंद्रयान-3 की पूरी ज़िम्मेदारी
Chandrayaan-3 Pics: 15 फ़ोटोज़ में देखिए चंद्रयान-3 को लॉन्च करने का गौरवान्वित करने वाला सफ़र
मजदूर पिता का होनहार बेटा: JEE Advance में 91% लाकर रचा इतिहास, बनेगा अपने गांव का पहला इंजीनियर
कहानी गंगा आरती करने वाले विभु उपाध्याय की जो NEET 2023 परीक्षा पास करके बटोर रहे वाहवाही
UPSC Success Story: साइकिल बनाने वाला बना IAS, संघर्ष और हौसले की मिसाल है वरुण बरनवाल की कहानी
कहानी भारत के 9वें सबसे अमीर शख़्स जय चौधरी की, जिनका बचपन तंगी में बीता पर वो डटे रहे