यूपी: परिवार की भूख से मजबूर हुआ प्रवासी मज़दूर, पत्नी के जेवर बेचकर किया खाने का इंतज़ाम

Abhay Sinha

त्रेता युग के श्रीराम जब अयोध्या लौटे थे, तब लोगों ने घी के दिये जलाकर स्वागत किया था. लेकिन कलयुग के श्रीराम जब कन्नौज वापस आए तो उन्हें सूखी रोटी तक नसीब नहीं हुई. दोनों में फ़र्क ये है कि एक भगवान श्रीराम थे, जो लंका विजय कर आए थे और दूसरा श्रीराम एक प्रवासी मज़दूर है, जो तमिलनाडु में अब न सबकुछ हारकर वापस लौटा है. आलम ये है कि उसे अपने परिवार का पेट भरने के लिए अपनी पत्नी के जेवर तक बेचने पड़ गए.  

businessleague

दरअसल, उत्तर प्रदेश के कन्नौज के फ़तेहपुर जसोदा गांव के रहने वाले श्रीराम अपनी शादी के तुरंत बाद क़रीब तीन दशक पहले रोज़ी-रोटी कमाने तमिलनाडु गए थे. वो कुड्डालोर शहर में कुल्फ़ी बेचा करते थे और अपनी पत्नी और नौ बच्चों के साथ किराए के घर में रहते थे. लेकिन देश में लॉकडाउन हो गया और उनके पास कोई काम नहीं बचा. वहीं, मई के तीसरे सप्ताह में उनके मकान मालिक ने घर खाली करने के लिए बोल दिया.   

उनके पास न अब रोज़गार था, न छत और न ही कोई बचत, ऐसे में वो 19 मई को ट्रेन पर बैठे और दो दिन बाद अपने गांव पहुंच गए. लेकिन यहां आकर भी उनकी तकलीफ़ें कम नहीं हुईं. परिवार के लिए खाना और दवाई खरीदने के लिए उन्हें 1,500 रुपये में अपनी पत्नी के जेवर स्थानीय बाज़ार में बेचने पर मजबूर होना पड़ा.  

परिवार के पास राशन कार्ड नहीं था. मनरेगा (महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम) या ग्रामीण रोजगार योजना के तहत कोई जॉब कार्ड भी नहीं बना था.  

indiatimes

श्रीराम की बेटी राजकुमारी ने बताया कि, ‘जब हम वापस लौटे तो सरकार की तरफ़ से 10 किलो चावल और अनाज मिला था. लेकिन हमारा परिवार बड़ा है, ऐसे में राशन ख़त्म हो गया. इसके बाद मेरी मां और दो भाई-बहन बीमार पड़ गए. मेरे पिता ने कुछ काम करने की कोशिश की लेकिन दो दिनों में वापस से बेरोज़गार हो गए.’  

उसने बताया कि, ‘अंत में हमारे पास गहने बेचने के अलावा कोई विकल्प नहीं था, जो मेरी मां पहनती थी. जेवर बेचकर हमें कुछ दिन के लिए खाने और दवाई का पैसा मिल गया. हमने राशन कार्ड भी बनवाना चाहा लेकिन हमें बताया गया कि नए कार्ड अभी नहीं बन रहे हैं.’  

economictimes

सरकार ने मदद के लिए बढ़ाया हाथ  

स्थानीय मीडिया द्वारा श्रीराम और उनके परिवार की दुर्दशा को उजागर करने के बाद जिला प्रशासन मदद के लिए आगे आया है.   

कन्नौज के जिलाधिकारी राकेश मिश्रा ने मीडिया को बताया, ‘मैंने एक खंड विकास अधिकारी और एक आपूर्ति निरीक्षक को गांव में जांच के लिए भेजा. पूछताछ में पता चला कि ये परिवार क़रीब दो हफ़्ते पहले अपने गांव आया था और शुरुआत में हमारे ट्रांसिट कैंप में गया था. वो पंजीकृत थे और हमने उन्हें 15 दिनों का राशन किट दिया था.’  

उन्होंने आगे कहा, ‘उनके पास जॉब कार्ड नहीं था इसलिए हमने उनके लिए एक बनवाया है, साथ ही राशन कार्ड भी बनवाया गया है. अब उन्हें कोई समस्या नहीं है.’  

आपको ये भी पसंद आएगा
मिलिए Chandrayaan-3 की टीम से, इन 7 वैज्ञानिकों पर है मिशन चंद्रयान-3 की पूरी ज़िम्मेदारी
Chandrayaan-3 Pics: 15 फ़ोटोज़ में देखिए चंद्रयान-3 को लॉन्च करने का गौरवान्वित करने वाला सफ़र
मजदूर पिता का होनहार बेटा: JEE Advance में 91% लाकर रचा इतिहास, बनेगा अपने गांव का पहला इंजीनियर
कहानी गंगा आरती करने वाले विभु उपाध्याय की जो NEET 2023 परीक्षा पास करके बटोर रहे वाहवाही
UPSC Success Story: साइकिल बनाने वाला बना IAS, संघर्ष और हौसले की मिसाल है वरुण बरनवाल की कहानी
कहानी भारत के 9वें सबसे अमीर शख़्स जय चौधरी की, जिनका बचपन तंगी में बीता पर वो डटे रहे