ये लोग कोका-कोला में दूध मिला कर पीते हैं और हमारी तरह ट्विटर को भी इस पर यक़ीन नहीं हो रहा

Kundan Kumar

अजीब होने की कोई निश्चित परिभाषा नहीं है फिर भी उदाहरण के तौर पर समझाया जा सकता है कि कोका-कोला में दूध मिला कर पीना अजीब ही कहलाएगा. 

इंग्लैंड के Birmingham शहर के लोगों के ऊपर एक अजीब धुन सवार हुई और धीरे-धीरे इंटरनेट पर फैल गई. वहां के लोग कोका-कोला में दूध मिला कर पी रहे हैं और इसे Milk Coke कहा जा रहा है. 

ये एक्सपेरिमेंट धीरे-धीरे बहस के विषय में तब्दील हो गया. शहर के प्रतिष्ठित लोग इस पर अपनी राय देने लगे. 

कॉमेडी राइटर James Felton ने ख़ुद की एक फ़ोटो पोस्ट की जिसमें वो Milk Coke पीते दिख रहे हैं. James ने Press Association को बताया है कि वो बचपन से Milk Coke पीते आ रहे हैं. अपनी बात को साबित करने के लिए उन्होंने एक स्क्रीनशॉट भी पोस्ट किया. 

ट्विटर पर चल रही इस बातचीत में राजनीतिज्ञ भी शामिल हो गए. 

थोड़ी देर बाद बहस का विस्तार हो गया, इस पर Meme बनने लगे. कोई Milk Coke की तारीफ़ कर रहा था, कोई James Felton के ऊपर केस करने तक की बात कर बैठा. 

हम आपको ये तो नहीं कह सकते कि आप भी Milk Coke ट्राई कीजिए, लेकिन हम आपको रोक भी नहीं सकते. 

हम आपको ये तो नहीं कह सकते कि आप भी Milk Coke ट्राई कीजिए, लेकिन हम आपको रोक भी नहीं सकते. 

आपको ये भी पसंद आएगा
‘मोय मोय’ से लेकर ‘भुपिंदर जोगी’ तक, इस साल इन Viral Videos ने भारत में मचाई ख़ूब धूम
हनीमून पर पत्नी को ‘मनाली’ ले जाने के नहीं थे पैसे, पति ने बुलेट व 2 लाख रुपये की चोरी कर किया वादा पूरा
Tomato Price: पेट्रोल से भी आगे निकले टमाटर के दाम, Memes में देखिए जनता के जले-भुने अरमान
इस Father’s Day पर जानिये हर देसी पापा की ये 10 आदतें, आपको अपने पापा याद आ जायेंगे
देखिए Cyclone Biparjoy पर इस न्यूज़ एंकर की तूफ़ानी रिपोर्टिंग, पहले भी Viral हो चुके हैं Video
इन 14 Funny Memes के ज़रिए जानिए भारतीय बैंक ग्राहकों को कौन-कौन सी परेशानियां झेलनी पड़ती हैं